सलमान ख़ान बने राखी सावंत के एंजल, मां के ऑपरेशन के लिए की मदद

राखी सावंत(Rakhi Sawant) अपनी मां की बीमारी के चलते काफी समय से परेशान चल रही हैं। उनकी मां पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रही हैं। आज उन्हें इस बीमारी से छुटकारा मिलने जा रहा है...;

Update: 2021-04-19 09:29 GMT

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत(Rakhi Sawant) अपनी मां की बीमारी के चलते काफी समय से परेशान चल रही हैं। उनकी मां पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रही हैं। आज सोमवार को उन्हें इस बीमारी से छुटकारा मिलने जा रहा है। इस बात की जानकारी खुद राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम(Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर के दी है। इस वीडियों मे राखी और उनकी मां सलमान (Salman Khan) को दुआएं देती दिखाई दे रही हैं। राखी ने इस वीडियो में सुहेल खान(Sohail Khan ) को भी शुक्रिया कहा है। वीडियो में राखी सावंत ने बताया है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान की वजह से उनकी मां का ऑपरेशन संभव हो पाया है।

राखी सावंत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनकी मां अस्पताल के बेड पर लेटी दिखाई दे रही हैं और राखी उनसे कुछ ही दूरी पर मास्क पहने हुए खड़ी हैं। राखी इस वीडियो में कहती हैं- आज मॉम का ऑपरेशन है, फाइनली डॉक्टर संजय शर्मा उनका कैंसर पूरी तरह से निकाल देंगे। मां अब आपका कैंसर निकल जाएगा हमेशा के लिए'। इसके बाद राखी मां से पूछती हैं कि आप सलमान जी को क्या कहना चाहोगी?

इस पर राखी की मां हाथ जोड़कर कहती हैं- "मैं सलमान जी को नमस्कार करती हूं। हम जीजस से प्रार्थना करते थे कि हमारे पास पैसा नहीं है तो अब हम क्या करेंगे। मैं ऐसे ही मर जाऊंगी, पर जीजस ने सलमान खान को एंजल बनाकर हमारे जीवन में भेजा। वह मेरे लिए खड़े रहे हैं और आज मेरा ऑपरेशन करवा रहे हैं। उनका पूरा परिवार मेरे लिए खड़ा है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आपका परिवार खुश रहे और आप सारी मुसीबतों से सुरक्षित रहें। परमेश्वर आपको आशीष दे सलमान बेटा।" आगे की वीडियों मे राखी भी उनकी मदद के लिए सलमान को शुक्रिया कहती हुईं नज़र आयी। वीडियो में राखी ने यह भी बताया कि सलमान खान की मदद से ही उनका डॉ. संजय शर्मा से संपर्क हुआ है, जिसके लिए वह भाईजान की बहुत आभारी हैं।

राखी रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में भी अपनी मां के लिए ही गई थीं। उन्हें मां के इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी, इसलिए वह शो में गई थीं और फिनाले में 10 लाख रुपये लेकर इसी कारण 'बिग बॉस' छोड़ दिया था। इस मुश्किल वक्त में सलमान खान, सोहेल खान और उनके परिवार ने राखी सावंत की मदद की। इससे पहले भी सलमान का परिवार राखी सावंत की मदद करता रहा है। इसके बारें में खुद राखी ने बताया था। राखी ने कहा था कि जब वह दिवालिया हो गई थीं, तब सोहेल खान ने उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा था कि अगर सोहेल न होते तो वह रस्ते पर आ जाती।

बता दें कि राखी सावंत की मां का ऑपरेशन कामयाब हो गया है। राखी ने कुछ समय पहले ही इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में राखी ने एक बार फिर सलमान खान और डॉक्टर संजय शर्मा और डॉ चोपड़ा को धन्यवाद दिया है।

Tags:    

Similar News