रकुलप्रीत के खिलाफ मीडिया ट्रायल पर रोक, कोर्ट ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मांगा जवाब
रकुलप्रीत सिंह के खिलाफ मीडिया ट्रायल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि मीडिया एक्ट्रेस से संबंधित कोई खबर या लेख न छापे।;
सुशांत सिंह राजूपत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची और याचिका दर्ज की। ये याचिका मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबरों को लेकर थी। इस याचिका पर कोर्ट ने आज सुनवाई की। रकुल प्रीत ने कोर्ट से मांग की है कि वो उनके खिलाफ ड्रग्स मामले में चल रही मीडिया खबरों पर रोक लगाए। रकुल प्रीत सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि मीडिया इस मामले को लेकर जिस तरीके उनके खिलाफ खबरें दिखा रहा है, वो उनकी इमेज को खराब कर रही है।
रकुलप्रीत (Rakul Preet Singh) ने अपनी याचिका में मीडिया पर कई आरोप लगाए। रकुल ने कहा कि उनको लेकर कई झूठी खबरें दिखाई और छापी जा रही है। सच्चाई और वास्तविकता को पता लगाए बिना कई सारी खबरें चलाई जा रही है। उनकी इस याचिका पर आज कोर्ट ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान रकुल के वकील ने कहा- 'मेरे क्लाइंट के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं चल रहा है, लेकिन मीडिया लगातार उनके खिलाफ गलत खबर चला रहा है। जिसकी वजह से उनकी इमेज तो खराब हो ही रही है, साथ ही परिवार-दोस्तों पर भी खराब असर पड़ रहा है।'
Delhi High Court issues notice to Centre & others on a plea by actor Rakul Preet Singh, seeking interim direction to respondents to ensure that media doesn't broadcast any programme, publish or print any article/write-ups relating to her in a drugs case. #SushantSinghRajput pic.twitter.com/hEQLqIHwFJ
— ANI (@ANI) September 29, 2020
इस पर कोर्ट ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी कर अपना जवाब दाखिल करने को कहा। वहीं ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन से जवाब मांगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया है कि मीडिया के किसी भी माध्यम में एक्ट्रेस से संबंधित कार्यक्रम ना तो प्रसारित हो और ना ही कोई लेख छपे। आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह के नाम का खुलासा रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ में हुआ था। एनसीबी को रकुल प्रीत और रिया की ड्रग्स चैट भी मिली थी। जिसके बाद एनसीबी ने रकुल को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ के दौरान रकुल ने ड्रग्स लेने की बात से साफ इंकार किया, लेकिन ड्रग्स चैट की बात को कबूला। उन्होंने बताया कि रिया चैट में अपना सामान यानी वीड को मंगवा रही थी। ये ड्रग्स उनके घर पर था। उन्होंने सिर्फ रिया के लिए ड्रग्स अपने घर रखा था।