कंगना रनौत के बाद अब अजय देवगन को लेकर राम गोपाल वर्मा ने कही ये बात, बोले- इसलिए नहीं करता उनके साथ काम

Kangana Ranaut: एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने अजय देवगन को लेकर अपना बयान दिया। दोनों ने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'कंपनी' और साल 2007 में आई फिल्म 'आग' में आखिरी बार काम किया था।;

Update: 2021-03-23 06:15 GMT

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपनी आने वाली फिल्म 'डी कंपनी' (D Company) को लेकर काफी चर्चाओं में है। ये फिल्म जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है। राम गोपाल वर्मा इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए है। एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने अजय देवगन को लेकर अपना बयान दिया। दोनों ने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'कंपनी' और साल 2007 में आई फिल्म 'आग' में आखिरी बार काम किया था।

बॉलीवुड लाइफ को इंटरव्यू देते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा- 'जब मैंने 'कंपनी' बनाई थी, अजय देवगन एक बड़े स्टार नहीं थे इसलिए वो चल सकता है, लेकिन 'सिंघम' और दूसरी फिल्मों के बाद, अगर आप अजय देवगन (Ajay Devgn) को 'कंपनी' की तरह सेम रोल में रखते है, तो मुझे नहीं लगता कि ये काम करेगा... तो मैंने इसे ध्यान में रखा... खास तौर पर इस फिल्म के लिए.. एक बड़े स्टार के साथ आप ऑडियंस को इकट्ठा कर सकते है, लेकिन इससे फिल्म के प्रति ईमानदारी नहीं रह सकती है।'

Full View

आपको बता दें कि इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। राम गोपाल वर्मा ने कहा- 'मुझे नहीं लगता है मैं कंगना के साथ कोई फिल्म करुंगा, क्योंकि कंगना की इमेज मिक्स बैग वाली है, वो जिस तरह के रोल करती है उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो किरदार उनकी रियल लाइफ की तरह है। मेरे दिमाग में कंगना को लेकर कोई कहानी या प्रोजेक्ट नहीं है। इसके साथ ही 'थलाइवी' में कंगना को कास्ट को लेकर राम गोपाल वर्मा ने कहा कि मैं जयललिता के किरदार में कंगना को देखना पसंद नहीं करता हूं।'

Tags:    

Similar News