Adipurush Controversy: नहीं थम रहा आदिपुरुष पर विवाद, मेकिंग से रिलीज तक हुआ इतना बवाल

बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) तमाम विवादों के बीच 16 जून को रिलीज हो गई। परंतु फूहड़ संवाद, तथ्यों के साथ छेड़छाड़ और रामायण (Ramayana) के कुछ पात्रों के वीभत्स रूप ने फिल्म को विवादित बना दिया। एक तरफ काठमांडू (Kathmandu) में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया तो दूसरी तरफ दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में हिंदू सेना ने फिल्म पर बैन लगाने के लिए याचिका दायर की है।;

Update: 2023-06-17 14:22 GMT

Adipurush Controversy: दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) शुक्रवार यानी16 जून को रिलीज हो गई। फिल्म देखकर सिनेमाघरों से निकले दर्शकों की प्रतिक्रिया अच्छी नहीं दिखी। सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग्स शेयर किए जा रहे हैं। फिल्म आदिपुरुष की टीम पर रामायण (Ramayana) के पौराणिक पात्रों के साथ छेड़छाड़ करने और हिंदू भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप लगे हैं। इन सब कारणों से ये फिल्म कोर्ट तक पहुंच चुकी है।

600 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म शुक्रवार को जब रिलीज हुई, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म से जुड़े विवाद पहुंच गए। फिल्म के डायलॉग्स का मजाक बना, वेशभूषा पर सवाल उठे, एक्टिंग को लेकर खिल्लियां उड़ी। फिल्म को लेकर इतना बवाल बवाल हुआ कि मामला अदालत तक पहुंच चुका है। हिन्दू सेना (Hindu Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (Vishnu Gupta) ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए रामायण, भगवान राम और हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है। याचिका में श्रीराम, माता सीता, हनुमान और रावण से संबंधित कई ऐसे दृश्य हटाने की मांग की गई है, जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।

फिल्म को लेकर दिसंबर 2022 में ही शुरू हो गया था विवाद

नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) में रिलीज से पहले ही फिल्म 'आदिपुरुष' पर रोक लगा दी गई है। शहर के मेयर बालेंद्र शाह ने फिल्म निर्माताओं से कहा है कि सीता के जन्मस्थान के बारे में गलती सुधारें और सही जानकारी दें। जब तक ये गलती नहीं सुधारी जाती, तब तक काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी में कोई भी हिंदी फिल्म चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नेपाल के फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने भी कहा कि सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने की इजाजत तभी दी जाएगी, जब 'जानकी भारत की बेटी है' वाला डायलॉग बदल नहीं दिया जाएगा। आदिपुरुष को लेकर विवाद वर्ष 2022 के अंत में ही शुरू हो गया था, जब यूपी (UP) के जौनपुर (Jaunpur) में अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने फिल्म के निर्देशक ओम राउत (Om Raut), अभिनेता प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) समेत 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कहा गया था कि फिल्म के ट्रेलर में भगवान राम, माता सीता, हनुमान और रावण का अशोभनीय चित्रण किया गया है।

फिल्म का वीएफएक्स भी काफी कमजोर

गौरतलब है कि ओम राउत द्वारा बनाई फिल्म आदिपुरुष एकदम अलग है। इसमें किरदारों के नाम भी अलग रखे गए हैं। फिल्म में भगवान राम को राघव, सीता को जानकी और लक्ष्मण को शेष कहकर संबोधित किया गया है। जंगल में वनवास काट रहे राघव, जानकी और शेष कुटिया में नहीं, बलिक एक गुफा में रहते हैं। नदी में बांस की नाव बनाकर सैर करते हैं। फिल्म का वीएफएक्स (VFX) भी काफी कमजोर है। एक सीन में आप राघव को जंगल में कुछ मायावी राक्षसों से लड़ते हुए देखेंगे, जो हैरी पॉटर की फिल्मों में नजर आए पिशाचों जैसे लगते हैं। राघव संग उनकी लड़ाई देखना रोमांचक कम और हास्यास्पद ज्यादा लगता है। रावण की लंका सोने की बजाय काले पत्थरों से बनी लग रही है। फिल्म की सबसे बड़ी कमी उसके फूहड़ संवाद हैं। इसके डायलॉग सुनकर दर्शकों को निराशा हो रही है।

Also read: Adipurush के युग में ब्रह्मदेव ने रावण को दिया हिरण्यकश्यप का वरदान, दर्शक भड़के

फिल्म की कहानी त्रेता युग की, डायलॉग्स कलयुग के: प्रेम सागर

फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे प्रेम सागर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मेरे पिता द्वारा बनाई गई रामायण को दुनिया ने अनुभव किया है। वो लोगों के दिलों से कभी नहीं निकाला जा सकता। वैसी रामायण 50 साल तक नहीं बन सकती। ओम राउत द्वारा बनाई गई फिल्म आदिपुरुष को लेकर प्रेम सागर (Prem Sagar) ने कहा कि इस फिल्म की कहानी त्रेता युग की है, जिसे फिल्म के मेकर्स ने अपने ऊटपटांग डायलॉग्स से कलयुग का बना दिया है। यही उनकी बहुत बड़ी गलती है।

Also read: Adipurush फिल्म को लेकर Delhi से Nepal तक बवाल, हिन्दू सेना ने HC में दी याचिका, बैन की मांग

Tags:    

Similar News