Ranveer Deepika Film 83 : रैपअप पार्टी में रणवीर-दीपिका ने बिखेरा जलवा, हार्डी संधू ने भी दिखाए डांस मूव्स
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म '83' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रणवीर (Ranveer Singh ) और दीपिका (Deepika Padukone) ने फिल्म की रैपअप पार्टी (83 Movie Warpup Party ) ऑर्गेनाइज की। इस रैपअप पार्टी में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट (83 Movie Casting Team) पहुंची। रणवीर और दीपिका ने अपने डांस (Ranveer Singh And Deepika Padukone Dance)से पार्टी में जलवा बिखेरा।;
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपनी फिल्म '83' (83 Movie) की शूटिंग पूरी कर चुके है। इस कड़ी में रणवीर सिंह ने रैपअप पार्टी (83 Wrap Up Party) का आयोजन किया। जिसमें फिल्म की पूरी कास्टिंग टीम (83 Casting) आई। इस पार्टी में रणवीर (Ranveer Singh Look) और दीपिका (Deepika Padukone Look) एक ही कलर के ड्रेस में दिखाई दिए। दोनों ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। दोनों ही मस्ती के मूड (Ranveer Singh And Deepika Padukone Masti) में नजर आ रहे थे। पार्टी में दोनों ने पंजाबी गानों के साथ-साथ बॉलीवुड गानों पर भी जमकर डांस (Ranveer Singh With Deepika Padukone Dance) किया।
पार्टी की कई वीडियो जमकर वायरल हो रही है। एक वीडियो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) रणवीर सिंह की कॉपी करती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, वीडियो में रणवीर सिंह स्लोमोशन में बॉल पर सिक्सर (Ranveer Singh Cricket) मारते हुए नजर आ रहे है। उनकी इस स्टाइल की कॉपी दीपिका भी करती है और वो भी बैटिंग (Deepika Padukone Cricket) करने का पोज करते हुए रणवीर की टू कॉपी करती हुई दिखाई देती है।
दूसरी वीडियो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh With Deepika Padukone Romantic Dance) पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 'क्या बात है' ( Kya Baat Hai Song) सॉन्ग पर डांस कर रहे है और उनके साथ हार्डी संधू (Hardy Sandhu Dance) में दिखाई दे रहे है। आपको बता दें कि हार्डी संधू फिल्म '83' में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का रोल अदा कर रहे है।
वहीं तीसरी वीडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी फिल्म 'सिंबा' (Simmba Movie) के गाने 'आंख मारे' (Aankh Maare Song) पर जमकर डांस कर रहे है। बात करें अगर पार्टी में आए गेस्ट की तो पार्टी में पंजाबी सिंगर एमी विर्क (Ammy Virk) भी शामिल हुए। एमी फिल्म में पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का किरदार निभा रहे है। वहीं पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल (Sandeep Patil) के बेटे चिराग पाटिल (Chirag Patil) में पार्टी में नजर आए। वो फिल्म में अपने पिता का रोल निभा रहे है।
आपको बता दें कि फिल्म '83' (83 Film) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh Films) पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Kapil) का किरदार निभा रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Movie) उनकी पत्नी के रोल निभा रही है। यूं तो फिल्म में दीपिका (Deepika Padukone Special Role) का रोल ज्यादा नहीं है, लेकिन उनका रोल बेहद खास है। फिल्म वर्ल्ड कप क्रिकेट 1983 की जीत की कहानी है। जिसमें कपिल देव (Cricketer Kapil Dev) की लीड में इंडिया ने लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में वर्ल्ड कप (World Cup Match) जीता था। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म (83 Movie Releasing Date) अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App