रश्मिका मंदाना के घर 900 किमी ट्रेवल कर मिलने जा पहुंचा उनका दीवाना, फिर भी नहीं हुआ एक्ट्रेस का दीदार
हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक डाई हार्ड फैन उनसे मुलाकात करने की चाह लिए 900 किलोमीटर का सफर तय करके उनके घर पहुंच गया था। इस बात के बारे में एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर बताया है। लेकिन फिर भी फैन की रश्मिका से मिलने की ख्वाहिश दिल में ही रह गयी।;
साउथ फिल्मो की हिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) फैंस के दिलों में बसती है। साउथ की इस एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग पूरे भारत में फैली हुई है। एक्ट्रेस के फैंस उन्हें दिल से चाहते है। उनकी हर अंदा फैंस को बेहद पसंद आती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में रश्मिका का एक डाई हार्ड फैन उनसे मुलाकात करने की चाह लिए 900 किलोमीटर का सफर तय करके उनके घर पहुंच गया था। इस बात के बारे में एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर बताया है।
रश्मिका से मिलने की आस लिए उनका एक फैन एक्ट्रेस के कर्नाटक वाले घर पहुंच गया। लेकिन फिर भी फैन की रश्मिका से मिलने की ख्वाहिश दिल में ही रह गयी। दरअसल रश्मिका इस समय अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते कर्नाटक में नहीं है ऐसे में एक्ट्रेस के फैन की इच्छा अधूरी रह गयी और वह अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से नहीं मिल पाया। इस बात की खबर जब रश्मिका तक पहुंची तो रश्मिका इमोशनल हो गईं और इस घटना के बारें में उन्होने एक ट्वीट किया। रश्मिका ने ट्वीट किया- "मुझे यह अभी पता चला है कि आप में से कोई बहुत दूर से ट्रेवल करके मेरे घर मुझसे मिलने के लिए आया था। कृपया ऐसा कुछ न करें। मुझे बुरा लगता है कि मैं आपसे नहीं मिल पायी। मैं वास्तव में उम्मीद करती हूं कि काश एक दिन आपसे मिलूं लेकिन तब तक यहां पर मुझे अपना प्यार दिखाइए। मुझे खुशी होगी।" खबरों की माने तो रश्मिका के इस दीवाने का नाम त्रिपाठी है। वह तेलांगना से कर्नाटक के कोडागु रश्मिका से मिलने के लिए गया था। उसे रश्मिका का एड्रेस गूगल से मिला था। इसके साथ ही उसने वहां के लोकल लोगों से भी एक्ट्रेस के पते के बारे में पूछा। रश्मिका के घर के आस पास रहने वाले लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी और अब उसे वापस भेज दिया गया है।
वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखाने के बाद रश्मिका बहुत जल्द ही बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) में दिखायी देंगी। रश्मिका ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। इसके अलावा वह अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लीड रोल में होंगे और गुडबाय को डायरेक्ट विकास बहल (Vikas Bahl) कर रहे हैं।