गरीब लोगों के बीच रवि किशन फैंस क्लब की ओर से विकास सिं‍ह बड़हैयावाले और आनंद मधुकर ने बांटा राशन

लॉकडाउन के बीच गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच संपन्‍न लोगों द्वारा मदद जारी है।;

Update: 2020-04-07 13:53 GMT

पटना. लॉकडाउन के बीच गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच संपन्‍न लोगों द्वारा मदद जारी है। इसी क्रम में आज पटना में रवि किशन फैंस क्लब की ओर विकास सिंह बड़‍हैयावाले और आनंद मधुकर ने बड़ी संख्‍या में गरीब, दिहाड़ी मजदूर और रिक्‍शावाले के बीच चावल, दाल, आलू, साबुन आदि का वितरण किया। राहत सामग्री का वितरण अभिनेता रवि किशन के फैंस क्‍लब द्वारा किया गया। इससे पहले भी इन नेताओं ने बीते रविवार को बड़ी संख्‍या में जरूरतमंद लोगों के बीच मदद के रूप में राशन और अन्‍य जरूरी चीजों का वितरण किया गया।

राहत सामाग्री के वितरण के बाद विकास सिंह बड़‍हैयावाले ने कहा कि आज हमने दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों के साथ कर्इ रिक्‍शाचालक के बीच भी राशन सामग्री का वितरण किया गया, जो विभिन्‍न जिलों से आते हैं और पटना में रिक्‍शा चलाकर अपना घर चलाते हैं। मगर लॉकडाउन में फंसने की वजह से उनके पास न तो खाना है और न पैसे। उन्‍होंने क‍हा कि केंद्र और राज्‍य सरकारों अपना काम कर रही है। मगर हमें भी आगे आकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। आनंद मधुकर ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में लॉकडाउन जरूरी कदम था, लेकिन इस संकट की स्थिति में सबों के लिए खाने – पीने का प्रबंध करने की जिम्‍मेवारी सरकार के साथ - साथ हमें भी लेनी चाहिए। कोई भूखा न रहे, यह हमारी और रवि किशन फैंस की कोशिश रही है।

Tags:    

Similar News