Republic Day 2020: इन बॉलीवुड फिल्मों में है देशभक्ति की सुनामी, देख दोगुना हो जाएगा जज्बा और जोश

Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस के मौके पर जरूर देखें ये टॉप 5 फिल्में... इन फिल्मों में देशभक्ति की सुनामी है, फिल्मों को देख जज्बा और जोश दोगुना हो जाएगा...;

Update: 2020-01-22 10:44 GMT

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के करीब आने के साथ ही लोगों के अंदर का सोई हुई देशभक्ति जागने लगी है। देशभक्ति की जो लहर खामोश रहती है, उन लहरों को सुनामी में बदलने का एक वक्त गणतंत्र दिवस भी है।

सालभर देशभक्ति के जो गाने और फिल्में प्ले लिस्ट में नजरअंदाज होते आए हैं, वो उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर फिर से प्ले किया जाता है, क्योंकि फिल्में ही तो हैं जिनके जरिए आम आदमी देशभक्ति की भावना महसूस कर पाता है।

देशभक्ति के इस फॉर्मूले को सिनेमा जगत हमेशा से ही भुनाता आया है, हालांकि समय के साथ-साथ इसके तरीके में थोड़े बदलाव आते रहे हैं। चलिए इस मौके पर आपको बताते हैं कि देशभक्ति की 5 ऐसी फिल्में, जो आप गणतंत्र दिवस के मौके पर देख सकते हो।


बॉर्डर (Border) - बात जब भी देश भक्ति की आती है, तब इस फिल्म का नाम जरूर शामिल होता है। जेपी दत्ता की बनाई गई ये फिल्म युद्ध पर आधारित है। ये फिल्म लोगों को आज भी बेहद पसंद है। फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुई जंग के समय पर आधारित है। फिल्म के गानों से लेकर भारतीय सैनिकों की वीरता के सीन्स आज तक दर्शकों को काफी पसंद है।


रंग दे बसंती (Rang De Basanti) - राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बेहद शानदार है, फिल्म में अंग्रेजों से आजादी के बाद भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों से आजादी के खिलाफ क्रांतिकारी लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, आर माधवन और सोहा अली खान जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे।


स्वदेस (Swades)- इस फिल्म में विदेश से अपने गांव वापस आए एक युवक की कहानी दिखाई गई है, जो वापस विदेश जाने के बजाए अपने देश और गांव के उद्धार के लिए काम करता है। फिल्म के गाने और शाहरुख खान की एक्टिंग इस फिल्म को और भी खास बना देती हैं।


चक दे इंडिया (Chak De! India)- साल 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' बेहद शानदार है। फिल्म में शाहरुख ने महिला हॉकी टीम के कोच का किरदार निभाया है। फिल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार विश्व चैंपियनशिप जीतने में सफल हो जाती है। फिल्म का गाना 'चक दे इंडिया' देशभक्ति का सांग बन गया। खेल के मैदान में अगर कोई भारतीय टीम उतरती हैं, तो उनका जोश बढ़ाने के लिए ये गाना जरूर प्ले किया जाता है।


लक्ष्य (Lakshya)- साल 1999 में भारत-पाक के बीच हुए कारगिल युद्ध पर बेस्ड ये फिल्म में कमाल की है। फिल्म में रितिक रोशन, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन लीड रोल में है। फिल्म का डायरेक्शन फरहान अख्तर ने किया था। इन फिल्मों के अलावा और भी कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें 'एलओसी' और 'मां तुझे सलाम' जैसी फिल्मों के नाम आते हैं, लेकिन ये लचर फिल्में हैं।

Tags:    

Similar News