Republic Day 2021 Dialogues : पत्थर में जगा दें देशभक्ति का जज्बा, ऐसे हैं बॉलीवुड फिल्मों के ये देश प्रेम से भरे डायलॉग्स

Republic Day 2021 Dialogues: रिपब्लिक डे के मौके पर बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे देश प्रेम से भरे डायलॉग्स तेजी से वायरल हो रहे है। ये डायलॉग्स इतने दमदार है कि ये पत्थर में भी देशभक्ति का जज्बा भर दें।;

Update: 2021-01-21 11:45 GMT

26 जनवरी 2021 को पूरा देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस दिन हर कोई देशभक्ति के रंग में रंग जाता है। रिपब्लिक डे के मौके पर बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे देश प्रेम से भरे डायलॉग्स तेजी से वायरल हो रहे है। ये डायलॉग्स इतने दमदार है कि ये पत्थर में भी देशभक्ति का जज्बा भर दें। इन डायलॉग्स में देश पर गर्व, देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा, वतन के लिए प्यार, जवानों का त्याग से जुड़ी भावनाएं है। तो चलिए आपको बताते है कि टॉप 5 देशभक्ति डायलॉग्स

फिल्म- 'गदर'

'हमारा हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है, ज़िंदाबाद रहेगा'

Full View

फिल्म- 'मां तुझे सलाम'

'तुम दूध मांगोगे, हम खीर देंगे

तुम कश्मीर मांगोगे, हम चीर देंगे'

Full View

फिल्म- 'हॉलीडे'

'तुम लोग अपने परिवार के साथ यहां चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते है'

Full View

फिल्म- 'द लीजेंड ऑफ भगत'

'आप नमक का हक अदा करो... मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं'

Full View

फिल्म- 'गर्व'

'मैं मौत का तकिया और कफन का चादर बनाकर ओढ़ता हूं'

Full View

Tags:    

Similar News