सोशल मीडिया पर लौट आई रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से बनाई थी दूरी
Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। लेकिन आज 8 मार्च को विमेंस डे के मौके पर उन्होंने लंबे समय के बाद एक पोस्ट शेयर किया;
आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड विमेंस डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड सितारें अपने फैंस को विमेंस डे विश कर रहे है। इन सब विशिज के बीच रिया चक्रवर्ती का भी पोस्ट वायरल हो रहा है। रिया ने भी अपने फैंस को विमेंस डे की शुभकामनाएं दी है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। उनका न तो ट्विटर पर कोई पोस्ट होता था और न ही इंस्टाग्राम पर,
लेकिन आज 8 मार्च को विमेंस डे के मौके पर उन्होंने लंबे समय के बाद एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने एक फोटो शेयर की। जिसमें वो अपनी मां का हाथ थामे हुए नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती ने कैप्शन में लिखा- 'हमें महिला दिवस मुबारक हो.. मां और मैं... एक साथ हमेशा... मेरी ताकत, मेरा विश्वास, मेरा भाग्य... मेरी मां', रिया चक्रवर्ती का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से रिया चक्रवर्ती का करियर डूबता ही जा रही है। इस केस ने रिया की इमेज को काफी डैमेज किया है। लोगों की नजरों में रिया की इमेज किसी विलेन से कम नहीं थी। वहीं फिल्म मेकर्स भी रिया को अपनी फिल्म में लेने से डर रहे थे। बताया जा रहा है कि अप्रैल 2020 में रिया चक्रवर्ती ने अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग की थी, लेकिन फिल्म के पोस्टर में उन्हें नहीं दिखाया गया।