Rishi Kapoor Death :लॉकडाउन के बीच ऋषि कपूर ने किये थे यह 5 मजेदार ट्वीट, फनी वीडियो भी किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर हर हमेशा बने रहते थे ऋषि कपूर। ज्यादातर मुद्दों पर देते थे अपनी राय;
इरफान खान के अगले ही दिन ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड को जोदार झटका लगा है। अब लोग उनकी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया और फनी मूड को देखकर उन्हें याद कर रहें तो कुछ फिल्मों को देखकर। ऋषि कपूर जिस तरह फिल्मों में अलग अलग किरदारों में डूबकर अभिनय करते थे। उसी तरह वह सोशल मीडिया पर भी अपने अलग अलग अंदाज में प्रतिक्रिया देते थे। वह बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपने विचार रखते थे। हाल की बात करें तो कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन के बीच उन्होंने सरकार को आदेश पर लिखते हुए कई सीरियस तो कुछ फनी मुड में ट्वीट किये। इनमें से यह है ऋषि कपूर के 5 ट्वीट देखें।
Dear fellow Indians. We must and have to declare EMERGENCY. Look at what's happening all over the country! If the TV is to believed,people are beating policemen and medical staff! There is no other way to contain the situation. It is only good for all of us. Panic is setting in.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 26, 2020
लॉकडाउन पर दी थी यह प्रतिक्रिया
ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'मेरे प्यारे भारतवासियों, हमें इमर्जेंसी लगा देनी चाहिए। जरा देखो, पूरे देश में क्या हो रहा है। अगर टीवी की रिपोर्ट्स की मानें तो, लोग पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने का और कोई तरीका नहीं है। यह हम सबके लिए अच्छा होगा। लोग दहशत में आ रहे हैं।
Think. Government should for sometime in the evening open all licensed liquor stores. Don't get me wrong. Man will be at home only what with all this depression, uncertainty around. Cops,doctors,civilians etc... need some release. Black mein to sell ho hi raha hai. ( cont. 2)
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 28, 2020
लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खुलनी चाहिए
लॉकडाउन के बीच ऋषि कपूर ने ट्विटर अपने विचार लिखते हुए कहा था कि 'सरकार को इस समय किसी वक्त शाम को सारी लाइसेंसी शराब की दुकानें खोल देनी चाहिए। मुझे गलत मत समझिए। आदमी इस डिप्रेशन, अनिश्चितता के साथ घर पर बैठा रहेगा। पुलिस, डॉक्टर और नागरिकों को ये सब निकालने के लिए कुछ चाहिए। ब्लैक में तो बिक ही रहा है। राज्य सरकारों को एक्साइज से पैसे कमाने रहते हैं। फ्रस्ट्रेशन से डिप्रेशन नहीं बढ़ना चाहिए। जैसे पी तो रहे हैं लीगलाइज कर दो कोई हिपोक्रिसी नहीं।
One for all, all for one. Let us do what we have to do. We have no option. We will all keep one another busy and entertained for the coming time. No worries. No panic. Sala isko bhi dekh lenge. PM ji don't worry we are with you! Jai Hind.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 24, 2020
पीएम मोदी के समर्थन में किया था ट्वीट
वहीं, लॉकडाउन लगने के समय ऋषि कपूर ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 'इस समय सब एक के लिए। हमें वही करना है जो हमें करना है। हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है। हम एक दूसरे को बिजी रखेंगे और आने वाले समय के लिए बात करते रहेंगे। कोई चिंता की बात नहीं है। आप लोग घबराए नहीं। इसको भी देख लेंगे। पीएम जी चिंता मत करो। हम आपके साथ हैं। जय हिंद।
If to be believed how this Coronavirus erupted,every country in the world should take the country where it started to task. Highly irresponsible doing endangering lives and causing huge damage to humanity. Please be safe all. Be cautious. We will tide over it.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 16, 2020
कोरोना वायरस के चीन को माना था जिम्मेदार
ऋषि कपूर ने कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार माना था। साथ ही लिखा था कि 'यदि यह माना जाए कि यह कोरोनवायरस कैसे प्रस्फुटित हुआ, तो दुनिया के प्रत्येक देश को उस देश को गंभीरता से लेना चाहिए जहां यह शुरू हुआ था। अत्यधिक लापरवाही से भरा कार्य। इस काम ने जीवन को खतरे में डालने के अलावा मानवता को भारी नुकसान पहुंचाया है। कृपया सभी लोग सुरक्षित और सावधान रहें।'
2020 Technological Mujra. Ghar mein hi paisa rehta hai. Good past time these days instead of boredom. pic.twitter.com/nNvN6OjYON
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 28, 2020
फनी वीडियो किया था पोस्ट
साथ ही ऋषि कपूर ने कई फनी वीडियो भी शेयर किए हैं। एक वीडियो में एक शख्स लेपटॉप पर वीडियो चलाकर पैसे उड़ा रहा है। तो ऋषि कपूर ने उस शख्स के लिए कहा कि ऐसे पैसे भी घर पर रहेंगे और मजा भी आएगा।