पोस्टर रिलीज : क्या हुआ जब तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने कहा 'सांड की आंख'
एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बहुत जल्द 'शूटर दादी' के किरदार में नजर आने वाली हैं। मेकर्स ने फिल्म 'सांड की आंख' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। जिसमें तापसी और भूमि का लुक बेहद प्रभावशाली नजर आ रहा है।;
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बहुत जल्द 'शूटर दादी' के किरदार में नजर आने वाली हैं और फिल्म का नाम होगा 'सांड की आंख'। फिल्म को डायरेक्ट किया है अनुराग कश्यप ने। फिल्म 'सांड की आंख' का पहला पोस्टर भी जारी किया गया जिसमें हम तापसी और भूमि को असली 'शूटर दादी' के रूप में कपड़े पहने हुए देख सकते हैं। उन्होंने कमीज के साथ घाघरा पहने हुआ है और सराफा पर बंदूक तानते हुआ दिखाया गया है।
फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर को पुराने निशानेबाजों के रूप में दिखाया गया है जो सीधे बुल्सआई को निशाना बनाते हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग यूपी के गाँव में हुई है, तापसी और भूमि ने 'चंद्रो और प्रकाशी तोमर' की जीवनशैली को समझने के लिए उनके गांव में उनके साथ काफी समय बिताया है।
फिल्म में 'चंद्रो और प्रकाशी तोमर' की भूमिका को बेहतर ढ़ंग से निभाने के लिए खुद में चंद्रो और प्रकाशी की आदतों को डाला है। फिल्म 'सांड की आंख' की टैग लाइन है 'तन बुढ्ढा होता है मन नही ' फिल्म 'सांड की आंख' 2019 की दिवाली पर रिलीज की जा सकती है फिलहाल डेट अभी fain।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App