Sacred Games 2 Trailer : खून-खराबा, गालियों से भरपूर है सेक्रेड गेम्स 2 का ट्रेलर, सिर्फ 2 घंटों में ही लाखों व्यूज
नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरिज सैक्रेड गेम्स का सीजन-2 इंतजार अब खत्म हो गया है। आज यानी मंगलवार को सेक्रेड गेम्स-2 का ट्रेलर नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर आ गया है। करीब 2 घंटों में ही लाखों बार देखा जा चुका है।;
नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरिज सैक्रेड गेम्स का सीजन-2 इंतजार अब खत्म हो गया है। आज यानी मंगलवार को सेक्रेड गेम्स-2 का ट्रेलर नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर आ गया है। करीब 2 घंटों में ही लाखों बार देखा जा चुका है। ट्रेरल के शुरूआत में ही मुख्य किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी गाली-गलौज देते हुए नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 10 सेकेंड के ट्रेलर में सैफ, नवाजुद्दीन जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं।
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया साइट पर वेब सीरिज का ट्रेलर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है कि बोले तो गेम ओवर। ट्रेलर के शुरूआत में गणेश गायतोंडे यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है। पहले सीजन में जिस तरह से ट्रेलर में गालियों की भरमार थी उसी तरह इस सीजन में भी देखा जा रहा है। ट्रेलर आते ही लोग अगला सीजन देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं।
जैसे पहले सीजन पर खूब मीम्स बने थे उसी तरह इस सीजन में भी सोशल मीडिया पर सैक्रेड गेम्स के डायलॉग को लेकर मीम्स बन सकते हैं। सीरिज के ट्रेलर लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही एक पोस्टर भी जारी हुआ है जिसमें 15 अगस्त को रिलीज होने की तारीख तय की गई है। मालूम हो कि इस दिन तीन बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं।
मालूम हो कि सैक्रेड गेम्स 2 में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पकंज त्रिपाठी, रणवीर शौरी और कल्कि कोचलीन अहम भूमिका में होंगे। सीरीज में सैफ अली खान पुलिस, नवाजुद्दीन सिद्दीकी गणेश गायतोंडे और पंकज त्रिपाठी गुरूजी के के किरदार में नजर आएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App