Sacred Games Season 2 : बाॉलीवुड के दिग्गजों की साख दांव पर, सेक्रेड गेम्स 2 बिगाड़ सकता है इन तीन फिल्मों का गेम
इन दिनों पूरी दुनिया में डिजिटल प्लेटफॉर्म छाया हुआ है। बीते एक साल में इसका फैलाव भारत में बड़ी तेजी के साथ हुआ है। लोगों के लिए आजकल फिल्मों से ज्यादा वेब सीरिज महत्वपूर्ण हो रहे हैं। कुछ चर्चित वेब सीरिज ने तो देश में तहलका मचा कर रख दिया। जैसे- सेक्रेड गेम्स, मिर्जापुर, ब्रीथ, क्रिमिनल जस्टिस, सिटी ऑफ लाइट्स आदि। इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को नेटफ्लिक्स की पहली क्राइम वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।;
इन दिनों पूरी दुनिया में डिजिटल प्लेटफॉर्म छाया हुआ है। बीते एक साल में इसका फैलाव भारत में बड़ी तेजी के साथ हुआ है। लोगों के लिए आजकल फिल्मों से ज्यादा वेब सीरिज महत्वपूर्ण हो रहे हैं। कुछ चर्चित वेब सीरिज ने तो देश में तहलका मचा कर रख दिया। जैसे- सेक्रेड गेम्स, मिर्जापुर, ब्रीथ, क्रिमिनल जस्टिस, सिटी ऑफ लाइट्स आदि। इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को नेटफ्लिक्स की पहली क्राइम वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।
ट्रेलर को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिले। ट्रेलर में रिलीज डेट की भी घोषणा हो चुकी है। सीरिज का प्रीमियर 15 अगस्त के दिन किया जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि वेब सीरिज और सिनेमा का टक्कर आमने सामने होने जा रहा है। मालूम हो कि भारत में सिनेमा के लिए हॉलीडे का दिन सबसे अहम होता है। इस दिन लोग छुट्टियां मनाने सिनेमाघरों में जाते हैं।
क्या सेक्रेड गेम्स बजा सकता है तीन फिल्मों का गेम
इस साल भी 15 अगस्त को बॉलीवुड के बड़े सितारों की फिल्म रिलीज होने जा रही है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल, प्रभास और श्रद्धा की साहो और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस इसी दिन रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म जगत के जानकारों का कहना है कि इन तीनों फिल्मों को नवाजुद्दीन, सैफ और पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरिज तगड़ा झटका दे सकती है।
वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि सिनेमा और वेबसीरिज का प्लेटफॉर्म अलग-अलग है इसलिए हो सकता है कि फिल्म को नुकसान न झेलना पड़े, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों प्लेटफॉर्म के दर्शक एक जैसे ही होते हैं इसलिए कोशिश यही रहेगी कि वे पहले वेब सीरिज देखें और बाद में फिल्म। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन ने दुनिया भर में धमाल मचाया था। ट्रेलर के लॉन्च होने के बाद से ही लोग इसे देखने के लिए अति उत्साहित हो रहे हैं।
जाहिर है कि जब बड़े फिल्म और वेब सीरिज एक ही दिन रिलीज होंगे तो इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिलेगा। बीते कुछ सालों में लोगों का वेब सीरिज के लिए काफी दीवानगी देखी गई है। इस समय गाली-गलौज और खून-खराबे से भरपूर फिल्मों व वेब सीरिज का दौर चल रहा है। फिल्मों में तो कुछ सीन्स हटाने पड़ जाते हैं लेकिन वेब सीरिज में ऐसा नहीं होता है और सेक्रेड गेम्स ने तो इस क्षेत्र में महारत हासिल की है।
ट्रेलर के शुरूआत में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वेब सीरिज में गाली-गलौज और खून-खराबे का खूब इस्तेमाल किया गया है। इसलिए युवाओं को ज्यादातर वेब सीरिज ही पसंद आ रहा है। वे जरूर फिल्म देखने से पहले वेब सीरिज देखने का रूख करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App