Sacred Games Season 2 : सेक्रेड गेम्स 2 के ट्रेलर में दिखा पंकज त्रिपाठी का धांसू लुक, रिलीज से पहले ही डायलॉग वायरल
वेब सीरिज की दुनिया का सबसे मशहूर और मच अवेटेड वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 के रिलीज की तारिख का ऐलान हो चुका है। आज मंगलवार को सेक्रेड गेम्स 2 का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने यूट्यूब पर जारी किया। इस सीजन में कुछ सवालों के जवाब मिलेंगे तो कुछ रह जाएंगें। ट्रेलर में बिल्कुल पहले सीजन की तरह ही गाली-गलौज और मार-धाड़ दिखाया गया है।;
वेब सीरिज की दुनिया का सबसे मशहूर और मच अवेटेड वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 (Sacred Games Season 2) के रिलीज की तारिख का ऐलान हो चुका है। आज मंगलवार को सेक्रेड गेम्स 2 (Sacred Games 2 Trailer) का ट्रेलर नेटफ्लिक्स (Netflix) ने यूट्यूब (Sacred Games 2 Trailer On Youtube) पर जारी किया। इस सीजन में कुछ सवालों के जवाब मिलेंगे तो कुछ रह जाएंगें। ट्रेलर में बिल्कुल पहले सीजन की तरह ही गाली-गलौज और मार-धाड़ दिखाया गया है।
इस बार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का रोल बेहद चौकाने वाला होगा। उनके लुक व एक्टिंग (Sacred Games 2 Pankaj Tripathi Look) की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। ट्रेलर के आते ही पंकज त्रिपाठी (Bollywood Actor Pankaj Tripathi) के एक संवाद पर खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं। दरअसल गुरूजी (Pankaj Tripathi as Guruji) के किरदार में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बैठे हुए हैं और कहते हैं कि बलिदान तो देना (Balidan To Dena Padega) पड़ेगा। सोशल मीडिया पर इस डायलॉग ने दिन-भर चर्चा बटोरी।
मालूम हो कि यह वेब सीरिज आने वाले 15 अगस्त (Sacred Games 2 premieres 15 August) को रिलीज होगा। इस दिन बॉलीवुड (Bollywood) की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है। वेब सीरिज और फिल्मों का टक्कर भी देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा। मालूम हो कि प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की साहो (Saaho), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मिशन मंगल (Mission Mangal) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की बाटला हाउस (Batla House) इसी दिन रिलीज होेने जा रही है।
Sacred Games 2 में दो और नए किरदारों की एंट्री
ट्रेलर देखने के बाद जाहिर है कि कहानी गणेश गायतोंडे के इर्द गिर्द ही घुमेगी। कहानी में इस बार पंकज त्रिपाठी का रोल भी अहम होगा। वे गुरूजी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि मिर्जापुर की सफलता के बाद पंकज त्रिपाठी का सेक्रेड गेम्स 2 में आने से वेब सीरिज को पहले से ज्यादा सफलता मिल सकती है। बीते सालों में उन्होंने अपनी एक्टिंग से अलग ही छाप छोड़ी है। इन किरदारों के अलावा कल्कि कोचलिन व रणवीर शौरी भी नजर आएंगे।
सेक्रेड गेम्स 2 को अनुराग कश्यप और नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है। कहानी विक्रम चंद्रा के उपन्यास की है। स्मिता सिंह, वसंत नाथ और वरूण ग्रोवर ने इसे वेब सीरिज का रूप दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App