Ghoomer Motion Poster:एक हाथ से देश के लिए क्रिकेट खेलेंगी संयमी, अभिषेक बच्चन कोच बनकर देंगे ट्रेनिंग
'घूमर' फिल्म का मोशन पोस्टर अभिषेक बच्चन ने अपने इंटाग्राम पर शेयर किया। संयनी और अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। 18 अगस्त को यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।;
Ghoomer Poster: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और संयमी खैर (Saiyami Kher) स्टारर फिल्म 'घूमर' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। सोमवार को अभिषेक बच्चन ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
पोस्टर में संयमी खैर और अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म क्रिकेट को समर्पित है। जिसमें संयमी सिर्फ अपने बाएं हाथ से देश के लिए क्रिक्रेट खेलती हुई नजर आएंगी। वहीं अभिषेक बच्चन उनके कोच की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों सहित ओटीटी प्लेटफार्म पर देखी जा सकेगी। इस फिल्म में आपको शबाना आजमी और अंगद बेदी भी प्रमुख भूमिला में है।
अगले तीन दिन में रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
अपने इंटाग्राम पोस्ट में अभिषेक ने बताया कि तीन दिनों में इसका ट्रेलर रिलीज होने वाला है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "लेप्ट है? या लेफ्ट हीं है...?। पोस्टर में पीछे से कोई बोल रहा है कि क्या कोई एक हाथ से खेल सकता है...क्या कोई सचमुच एक हाथ से देश के लिए क्रिकेट खेल पाएगा...। फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी तो फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही मिलेगी। इस पोस्टर को देखने के बाद अभिषेक के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सिर्फ एक साथ से देश के लिए खेलेंगी संयमी
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में संयमी मात्र बाएं हाथ से क्रिकेट खेलती हुई नजर आएंगी और उन्हें ट्रेनिंग अभिषेक बच्चन ट्रेनिंग। फिल्म में संयमी का एक हाथ नहीं है फिर भी उनमें क्रिकेट खेलने का जजबा साफ- साफ देखा जा सकता है, और वे बतौर स्पिनर देश के लिए क्रिकेट खेल रही हैं।
ये भी पढ़ें- Mohammed Rafi: मोहम्मद रफी साहब को इन Singers ने किया याद