International Kite Festival 2020: पतंगबाजी के शौकीन सलमान खान बनेंगे अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का हिस्सा, जानिए कब ?
International Kite Festival 2020: गुजरात के अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में सलमान खान हिस्सा ले सकते है। हालांकि अभी ये खबर सिर्फ सूत्रों के हवाले से मिल रही है। आपको बता दें कि गुजरात में हर साल पतंगाबाजी का महोत्सव होता है। इस महोत्सव में साल 2014 में सलमान खान आएं थे।;
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को पतंगबाजी का बेहद शौक है। उन्हें पतंग उड़ाना काफी पसंद है। ऐसे में सूत्रों की हवाले से खबर आ रही है कि वो अपने पतंगबाजी की कला को गुजरात के अहमादाबाद में हो रहे अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा हैं कि सलमान खान 13 जनवरी को गुजरात पहुंचेंगे।
आपको बता दें कि हर साल मकर संक्रांति के मौके पर गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजिन किया जाता है। इस साल से महोत्सव 7 जनवरी को शुरू हआ, जो 14 जनवरी तक चलेगा। इस पतंग महोत्सव में दुनिया भर से लोग हिस्सा लेने आए है। यहां का नजारा बेहद शानदार है।
महोत्सव में आपको अलग-अलग तरह की पतंगे देखने को मिलेंगी। अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन सबसे पहले साल 1989 में अहमादाबाद में शुरू किया गया था। तब से लेकर हर साल इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है। ये साल महोत्सव का 30वां साल है।
इसमें सिर्फ भारत से नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग पतंगबाजी में महारख हासिल कर चुके लोग भी हिस्सा लेते है और प्रतियोगिता में बराबर की टक्कर देते है। लोगों की पतंगों से आसमान पूरी तरह से रंगीन नजर आ रहा है। ये महोत्सव एक तरफ से मकर संक्रांति का त्योहार तो सेलिब्रेट कर ही रहा है, साथ ही गुजरात टूरिज्म को भी बढ़ावा दे रहा है।
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब सलमान खान पतंग महोत्सव में हिस्सा लेने जा रहे है। इससे पहले वो साल 2014 में मकर संक्रांति के मौके पर इस महोत्सव का हिस्सा बन चुके है। उस वक्त सलमान खान पीएम मोदी के साथ पतंग उड़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए थे।
इस दौरान पीएम मोदी और सलमान खान एक-दूसरे की पतंग काटते हुए नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी और सलमान खान के बीच हो रही पतंगबाजी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। जैसे ही सलमान खान की पतंग फंसी, वैसे ही पीएम मोदी ने मौका देख सलमान खान की पतंग काट दी और प्रतियोगिता में जीत हासिल की।