सलमान खान ने सोशल मीडिया पर बोला 'Sorry', फैंस से की बड़ी Commitment
फिल्म 'राधे' ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसको लेकर सलमान खान से थियेटर एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ने बात की। जिसके बाद ही फाइनल हो पाया कि ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी।;
सलमान खान लंबे समय के बाद पर्दे पर लौट रहे है। उनकी फिल्म 'राधे' ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसको लेकर सलमान खान से थियेटर एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ने बात की। जिसके बाद ही फाइनल हो पाया कि ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी। दरअसल, कोरोना महामारी के चलते कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर रही थी। लेकिन सिनेमाघर खुलने की मंजूरी के बाद अब फिल्मे पर्दे पर रिलीज हो रही है।
सलमान खान का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में सलमान खान ने लिखा- 'क्षमा करें मुझे सभी थिएटर मालिकों को वापस जवाब देने में लंबा समय लग गया... इस समय के दौरान ये एक बड़ा फैसला है... मैं उन वित्तीय समस्याओं को समझ सकता हूं जिनसे थिएटर मालिक और एग्जिबिटर्स गुजर रहे है.. मैं फिल्म 'राधे' को सिनेमाघरों में रिलीज कर उनकी मदद करना चाहूंगा... बदले में, मैं उनसे 'राधे' देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए थिएटर में पूरी सावधानी बरतने की उम्मीद करूंगा... कमिटमेंट ईद का था और ये इंशाल्लाह 2021 की ईद पर ही रिलीज होगी।'
आपको बता दें कि कई राज्यों से सिनेमाहॉल मालिक सलमान खान से अपील कर रहे थे कि वो अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सिनेमाघरों में रिलीज करें, ताकि सिनेमाघरों की रौनक फिर से बढ़ सके और आर्थिक परेशानी दूर हो सके। भारी संख्या सिनेमाहॉल मालिकों द्वारा मांग उठने के बाद सलमान खान ने फैसला किया कि उनकी फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में ही रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी लीड रोल में दिखाई देंगी। इनके अलावा जैकी श्रॉफ, जरीना वहाब और रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।