राजस्थान में 'बिग बॉस' फेम निशांत सिंह मलखानी का कार Accident, मौके से फरार हुआ आरोपी

निशांत सिंह मलखानी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से राजस्थान जा रहे थे, जहां वो जैसलमेर में अपने दोस्तों संग न्यू ईयर का जश्न मनाते। लेकिन इससे पहले ही उनके साथ एक हादसा हो गया और उनकी कार गहरे गड्ढे में जा गिरी।;

Update: 2021-01-04 06:31 GMT

'बिग बॉस 14' के एक्स कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलखानी की कार का एक्सिडेंट हो गया है। इसका खुलासा खुद निशांत सिंह ने किया। बताया जा रहा है कि वो न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से राजस्थान जा रहे थे, जहां वो जैसलमेर में अपने दोस्तों संग न्यू ईयर का जश्न मनाते। लेकिन इससे पहले ही उनके साथ एक हादसा हो गया और उनकी कार गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे ने निशांत सिंह के मन में डर पैदा कर दिया है।

राजस्थान के एक अखबार को दिए इंटरव्यू में निशांत सिह मलखानी बताया कि इस एक्सीडेंट में उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। इसके लिए उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया। निशांत ने कहा कि किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है, मुझे चोट क्या... कोई खंरोच भी नहीं आई है। मैं पूरी तरह से ठीक हूं, लेकिन मेरी गाड़ी पूरी तरह से खराब हो चुकी है, जिसे उठाने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा। मां का आशीर्वाद और भगवान का साथ होने से ही मैं बच पाया हूं।'

निशांत ने बताया कि वो गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे। इस दौरान सामने से रॉन्ग साइड लेते हुए एक गाड़ी आई और उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क कम चौड़ी थी, मैनें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाया और मेरी गाड़ी गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में मुझे कोई चोट नहीं आई। निशांत ने बताया कि मैनें उस रॉन्ग साइड से आने वाले कार के मालिक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो मौके से फरार हो गया। उसके बाद मैं जैसे-तैसे कर होटल पहुंचा।

Tags:    

Similar News