Sana Khan Birthday: सना खान के हुस्न के आग में जल जाओगे आप भी, हॉट फोटोज बढ़ा रही पारा
Sana Khan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान 21 अगस्त को 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेगीं। उनके जन्मदिन के मौके पर देखिए सना खान के हॉट फोटोज,;
बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान 21 अगस्त को 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। सना खान का जन्म 21 अगस्त 1988 को मुंबई में हुआ था। सना खान ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी। सना खान ने फिल्म 'यही है हाई सोसाइटी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा', 'धन धना धन गोल' जैसी फिल्मों का ऑफर मिला। साल 2014 में उन्हें सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के बाद से सना खान को कई फिल्म के ऑफर मिले। उन्होंने 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्में की। सना खान अपने हुस्न के जादू से लोगों के दिलों पर राज करती रही है। उनकी बोल्ड और सेक्सी फोटो लोगों के पसीने छुड़ा देती है।
सना खान का डेनिम लुक
सना खान ने ढाया कहर
येलो गाउन में देख छूटे लोगों के पसीने
सिंपल लुक में कमाल लग रही सना खान
इस फोटो को लेकर क्या कहेंगे आप ?