संजय दत्त एक बार फिर बने खलनायक, #KGFChapter2 में 'अधीरा' फर्स्ट लुक हो रहा वायरल

एक बार फिर आपको पर्दे पर संजय दत्त का खलनायक रुप देखने को मिलेगा। दरअसल, KGF Chapter 2 में संजय दत्त 'अधीरा' का किरदार प्ले कर रहे है। जिसका फर्स्ट लुक जारी हो चुका है।;

Update: 2020-07-27 07:34 GMT

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार 'केजीएफ-2' फिल्म से जुड़ा कोई अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के संजू यानी संजय दत्त नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। जिसके चलते संजय दत्त ट्वीटर पर काफी ट्रेंड कर रहे है। फैंस #SanjayDutt के जरिए एक्टर को जमकर बधाईयां दे रहे है। इस फिल्म में उनका किरदार खलनायक का होगा। वो फिल्म में 'अधीरा' की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील कर रहे है।

फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) का पहला लुक सामने आने के बाद माना जा रहा है कि अधीरा का ये किरदार उनके करियर के लिए ऊंची उड़ान मिल सकती है। बात करें उनके अब तक के करियर की तो संजय दत्त ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस सबसे पहली फिल्म 'रेशमा और शेरा' (Reshma Aur Shera) में काम किया था। ये फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी। वहीं बतौर लीड एक्टर के तौर पर संजय दत्त की फिल्म 'रॉकी' रही। ये फिल्म साल 1981 में पर्दे पर उतारी गई, जो उस समय की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था।

इसके बाद संजय दत्त ने कई सुपरहिट फिल्में दी और अपने आप को बेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल करवा लिया। फिल्म 'खलनायक' (Khal Nayak) में उनका बल्लू का किरदार आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई। वहीं फिल्म 'वास्तव' (Vaastav: The Reality) में उनकी एक्टिंग की जितनी सराहना की जाए, उनती कम है। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर फेयर अवार्ड भी मिला। साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.' (Munna Bhai M.B.B.S.) ने लोगों के दिलों में उनकी अलग ही जगह बना दी। इस फिल्म के लिए भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  

Tags:    

Similar News