लीलावती अस्पताल में भर्ती संजय दत्त का फैंस से वादा, 'एक या दो दिन में घर आ जाऊंगा वापस'

संजय दत्त लीलावती अस्पताल में भर्ती है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्होंने फैंस से वादा किया है कि वो ठीक होकर एक या दो दिन में घर वापस लौट जाएंगे।;

Update: 2020-08-09 02:31 GMT

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त सांस लेने में परेशानी होने के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है। यहां उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ, अच्छी खबर ये है कि संजय दत्त की करोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। बताया जा रहा है कि संजय दत्त को 8 अगस्त की शाम 6 बजे के करीब लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों की मानें तो, संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के साथ साथ ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था जिसके चलते परिवार ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी खुद संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने ट्वीट के जरिए दी। संजय दत्त ने ट्वीट में लिखा- 'मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता था कि मैं ठीक हूं। मैं इस समय में डॉक्टरों की देखरेख में हूं और मेरी कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की मदद और देखभाल से आशा करता हूं कि एक या दो दिन में मैं घर आ जाऊंगा। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद'

आपको बता दें कि ये साल अब तक आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स के लिए भी अच्छा नहीं रहा है। मुंबई में कोरोना का कहर बॉलीवुड सितारों को भी सता रहा है। 8 अगस्त को 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कोरोना का मात देने में कामयाब रहे। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी। अभिषेक बच्चन के ठीक होने के बाद अब संजय दत्त अस्पताल में भर्ती हो गए है। हालांकि अच्छी बात ये है कि उनको कोरोना की समस्या नहीं है। 

Tags:    

Similar News