Sapna chaudhary ke Gane: सपना चौधरी के इस गाने काे लोग देख रहे सबसे ज्यादा, सोशल मीडिया पर ये वीडियो हो रहे वायरल

सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के पुराने गाने होली पर वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट पर लोग जमकर सर्च कर रहे हैं।;

Update: 2020-02-27 09:57 GMT

देशी गानों पर ठुमके लगाकर जवान से लेकर बुजुर्गों के दिल धडकाने वाली सपना चौधरी के डांस ने जबरदस्त धूम मचा रखी है। यही वजह है कि उनके कई गाने एक बार फिर से वायरल हो चले है। होली के त्योहार पास आते ही फिर से सपना चौधरी के इन गानों ने धूम मचाना शुरू कर दिया है।

Full View

इन गानों को सबसे ज्यादा किया जा रहा पसंद

यू तो हरियाणा के गानों पर डांस करने वाली सपना चौधरी हर किसी के दिलों पर राज करती है। उनके हर गाने पर लाखों व्यूज आते है, लेकिन इस समय होली के त्योहार से पहले ही उनके गानों की एक बार फिर डिमांड बढ गई। सपना चौधरी के दो से तीन गानों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चले है। आपको बता दें कि ये वीडियो किसी नये गाने के नहीं बल्कि उनके पुराने गानों के है। इनमें सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला गाना है घूंघट की ओट में, गाने पर सपना चौधरी के डांस का वीडियो अब तक करोडों बार देखा जा चुका है। वहीं पानी वाली गजबन छोरी ने फिर से सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।

Full View

इन नये गानों ने भी मचा रखी है धूम

पुराने के साथ ही सपना चौधरी के नये गानों ने धूम मचा रखी है। इसमें गोली चल जावेगी से लेकर तू चीज लाजवाब समेत कई सॉग शामिल है। 

Tags:    

Similar News