Sapna Choudhary Birthday: जिस घर में हुआ सपना चौधरी का जन्म, उसी घर को मां ने रखा गिरवी

सपना चौधरी 25 सितंबर को 29वां साल की हो जाएगीं... सपना चौधरी ने अपने जीवन में बड़े उतार-चढ़ाव देखे है.. एक समय ऐसा था कि सपना चौधरी की मां को घर गिरवी तक रखना पड़ा था, जानिए. ऐसे परिस्थिति में कैसे सपना चौधरी ने परिवार समेत खुद को संभाला...;

Update: 2019-09-24 10:20 GMT

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का 25 सितंबर को 29वां जन्मदिन है। सपना चौधरी के डांस और गाने की लोग दिवाने है। सपना चौधरी की लोकप्रियता उस वक्त और बढ़ गई जब वो कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 11 में आई। आपको बता दे कि सपना चौधरी ने 12 साल की उम्र में ही मंच पर डांस करना शुरु कर दिया था। जिसके बाद हरियाणा में मंच कलाकारों में रुप में उनकी डिमांड बढने लगी।



सपना चौधरी एक जाट परिवार से है। बचपन में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। जिसके बाद सपना को अकेले उनकी मां नीलम चौधरी ने पाला। बताया जाता है कि घऱ चलाने के लिए मां ने घर के कागज गिरवी रख दिए थे। वहीं पारिवारिक आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए सपना ने स्टेज पर डांस और गाने लगी। तब उनकी उम्र महज 12 साल थी। लेकिन धीरे-धीरे कर सपना ने अपनी कमाई से मां को वापस घर के कागज लौटा दिए। 



सपना चौधरी का फेवरेट एक्टर दिलजीत दोसांझ है जबकि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण है। सपना को नेहा कक्कड़, सुनंदा शर्मा, कौर बी, मिस पूजा, प्रीत हरपाल और जस्सी गिल के गाने बेहद पसंद है। सपना की पहचान 'सॉलिड बॉडी' गाने पर किए गए डांस से हुई।



विवादों से गहरा नाता- सपना चौधरी अपनी एक रागनी के चलते विवादों में आई। 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव के चक्करपुर में सपना चौधरी ने 'बिगड़ग्या' रागनी गाई थी। आरोप था कि इस रागनी में उन्होंने दलितों के खिलाफ जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल किया था। जिसके बाद सपना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।



आत्महत्या का प्रयास : इस मामले को लेकर सपना ने माफी मांग ली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ अभियान तेज कर दिया था। रोज आ रहे कमेंट्स से सपना चौधरी इतनी परेशान हुई कि उन्होंने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। पर समय रहते डॉक्टरों ने उनकी जान बचा ली। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News