Sapna Choudhary Dance: हरियाणवीं सॉन्ग की जगह सपना चौधरी ने कोरोना एंथम पर किया डांस, खूब पसंद कर रहे लोग

कोरोना एंथम सॉन्ग पर (Haryanvi Dancer) हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी ने ठुमके लगाकर दिया संदेश, कहा गो कोरोना गो;

Update: 2020-04-23 11:13 GMT

सपना चौधरी के ज्यादातर हरियाणवीं गाने सोशल मीडिया (Haryanvi Gane) पर धूम मचा देते हैं। इतना ही नहीं कुछ ही घंटों में उनके व्यूज लाखों में पहुंच जाते हैं। इस बार भी (Sapna Choudhary Dance Video) सपना का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन सपना चौधरी का हरियाणवीं सॉन्ग (Haryanvi Songs) नहीं है। बल्कि उन्होंने कोरोना वायरस से लोगों को बचाव व उसके जाने के लिए कोरोना एंथम सॉन्ग पर डांस किया है। सपना का यह वीडियो भी खूब सुर्खियां बटौतर रहा है। उनके इस वीडियो को एक वीमेट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जिसमें सपना का डांस अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है। कोरोना एथम पर सपना सिर्फ डांस ही नहीं किया। उन्होंने इसके माध्यम से कोविड -19 या कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुई लॉकडाउन की स्थिति में सही संदेश भी दिया है।

सपना चौधरी कोरोना को लेकर दे चुकी हैं संदेश

हरियाणवीं डांसर से सपना चौधरी में अभिनय कर चुकी 'नानू की जानू' और 'वीरे की वेडिंग' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। सपना Corona Anthem पर भी अपनी प्रतिभा को दर्शाया और उसका वीडियो भी ऐप पर शेयर किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल पर भी VMate Corona Anthem को शेयर किया है। सपना इस साल की होली के अवसर पर आयोजित #VMateAsliHolibaaz अभियान का भी हिस्सा थीं। अभियान के हिस्से के रूप में सपना ने एक संगीत वीडियो में प्रदर्शन किया था।

Tags:    

Similar News