Sapna Choudhary Ke Gane: लॉकडाउन के बीच सपना चौधरी का यह गाना देख रहे लोग, अब तक मिले 9 करोड़ व्यूज
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Song) के इस गाने के फैंन हुए करोड़ों लोग, बिग बॉस में जाने से पहले सपना ने किया था इस पर धमाकेदार डांस;
हरियाणवीं डांसर (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) सपना चौधरी के गानों की लॉकडाउन के बीच भी धूम मची हुई है। यही वजह है कि लॉकडाउन (Lockdown) के बीच भी उनके कई गाने ऐसे हैं जो लॉकडाउन के बीच टॉप (Top Trending Songs) ट्रेडिंग में चल रहे हैं। इसी में सपना चौधरी का एक पुराना गाने को करोडों व्यूज मिल चुके है। इतना ही नहीं इस गाने के बोल ज्यादा लोगों को याद होंगे। खासकर सपना के फैंस को, उनके इसी गाने को जबरदस्त तरीके से वायरल किया जा रहा है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान लोग जमकर सपना के डांस वीडियो देख रहे हैं।
दरअसल, हरियाणवीं सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) का इस बार जो गाना वायरल हो रहा है। उसे अधिकतर लोग जानते होंगे। इस पर हमारा दोबारा चर्चा करना इस गाने के बोल और सपना चौधरी का डांस का वीडियों का दोबारा वायरल होने के साथ ही ट्रेडिंग में आना है। इसमें वह हरियाणवी सॉन्ग में जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। सपना हरियाणा के फेमस गाने 'तू चीज लाजबाब' (Tu Cheej Lajawab) पर डांस करती दिख रही है। इस वीडियो में उनके एक्सप्रेशन भी काफी लाजवाब हैं। यह वीडियो सॉन्ग सपना के बिग बॉस (Bigg Boss) में जाने से पहले का है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अब सपना पहले जैसी सपना चौधरी नहीं रही। वह बडी सेलिब्रीटी बन गई है। इस वजह से पहले जैसे ठुमके नहीं लगा पाती।
करोड़ों बार देखा जा चुका है यह वीडियो
सपना चौधरी का गाना तू चीज लाजवाब हरियाणा से लेकर दिल्ली, यूपी और बिहार व पंजाब के लोगों को भी याद हो गया होगा। यही वजह है कि इस गाने पर सपना चौधरी का डांस वीडियो बार बार ट्रेडिंग में आता रहता है। इसी के चलते यू ट्यूब पर इस वीडियो सॉन्ग को करीब 9.65 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है। सपना की झलक पाने व उनके ठुमके देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। उनका यह वीडियो करीब तीन साल पुराना है। जो बार बार देखा जा रहा है।