Sapna Choudhary Ke Gane: काले सूट में सपना ने इस गाने पर मचाया कहर, हर किसी की जुबान पर आया गाना

हरियाणवीं सॉन्ग 'सुल्फा सररार ठा गया' पर सपना के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, फैंस के बीच वायरल हुआ वीडियो;

Update: 2020-05-21 04:41 GMT

लॉकडाउन के बीच बेशक हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी अपने घर के अंदर कैद हैं, लेकिन उनके गाने घर घर बज रहे हैं। इसकी वजह यू ट्यूब पर उनके एक से एक नये और पुराने गानों का ट्रेडिंग में आना है। जहां उनके डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इनमें सपना का एक या दो गाना नहीं बल्कि एक के बाद एक कई गाने सामने आ रहे हैं।

इन दिनों लॉकडाउन के बीच सपना चौधरी का दिसंबर में रिलीज हुआ हरियाणवीं सॉन्ग Sulfa Sararr Tha Gaya 'सुल्फा सररार ठा गया' पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनके एक एक मूव्स कमाल के हैं। काले सूट में स्टेज पर ठुमके लगा रही सपना चौधरी कहर बरपा रही हैं। यही वजह है कि उनका यह गाना भी फैंस के बीच खासा पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनका यह डांस वीडियो जमकर वायरल हो गया है।

Full View

सपना चौधरी के इस गाने को अब तक 49 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उनके इस गाने ने इन दिनों धमला मचा हुआ है। वहीं लॉकडाउन के बीच भी सपना के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। वह लगातार अपने फैंस से संपर्क के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव रहती है। इतना ही नहीं सपना के डांस वीडियो के साथ ही इन दिनों उनका एक ब्राइडल फोटो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फोटों पर उनके फैंस ही नहीं बल्कि टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान ने भी कमेंट कर सपना की तारीफ की है। 

Tags:    

Similar News