Sapna Choudhary Dance Video : सपना चौधरी के गाने 'भोले का स्वैग' ने मचाया बवाल

Sapna Choudhary Ke Gane : सावन का महीना शुरू होते ही भोले की भक्ति में कलाकार डूब जाते हैं। अभी सावन आने में कुछ दिन बचे हुए हैं ऐसे में भोले की भक्ति का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का लेटेस्ट गाना 'भोले का स्वैग' (Bhole Ka Swag) आया हुआ है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। आइए देखते हैं सपना (Sapna Choudhary Bhole Ka Swag) का भक्ति अंदाज...;

Update: 2019-07-16 06:52 GMT

Sapna Choudhary Ke Gane : सावन (Sawan Month) का महीना शुरू होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में देशभर में सावन का सुरूर भोले भक्तों (Bhole Bhakt) पर चढ़ा हुआ है। सावन के खास मौके पर कलाकारों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। इसी सिलसिले में हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) व सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक गाने पर जबरदस्त डांस (Bhole Ka Swag Dance) किया है। गाने के बोल हैं 'भोले का स्वैग' (Bhole Ka Swag) जिसे सोनोटेक (Sonotek) ने रिलीज किया है।

Bhole Ka Swag | Sapna Chaudhary | Jonny Sufi | Harry Sondh | Latest Haryanvi Songs Haryanavi 2019

Full View

सपना (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) इस गाने में अलग अंदाज में ही डांस कर रही हैं, अक्सर उन्हें पटियाला सूट-सलवार में डांस करते देखा जाता है लेकिन इस बार वे वेस्टर्न में धूम मचाते हुए दिख रही हैं। 'भोले का स्वैग (Bhole Ka Swag)' गाने को आवाज दिया है मशहूर सिंगर जॉनी सूफी (Jonny Sufi) ने, गाने का म्यूजिक व लीरिक्स इतना दमदार है कि हर कोई नाचने के लिए मजबूर हो जाएगा।


गाने में सपना ने गोल्डन टॉप और ब्लैक ड्रेस ड्रेस में बिंदास होकर डांस कर रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस गाने को लेकर शानदार रिएक्शन दे रहे हैं। मालूम हो कि सपना ने बिग बॉस 11 के जरिए खूब चर्चा में थीं। उन्होंने कई बॉलीवुड, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में अपने डांस का तड़का लगाया है। फिलहाल उन्होंने भाजपा का दामन थाम, राजनीति में कदम रखा है। सपना (Dancer Sapna Choudhary) की लोकप्रियता अब हरियाणा में ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।


Sapna Choudhary Dance / Sapna Choudhary Ragni / Sapna Choudhary Video / Sapna Choudhary Songs / Sapna Choudhary Ke Gane / Sapna Choudhary Gane

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News