Haryanvi 2020: दौड़ती-भागती जिंदगी में मस्ती का रस घोलते हैं ये पांच हरियाणवी गाने, आप भी सुनें
दौड़ती-भागती जिंदगी में जरुरी है कि आप अपने लिए थोड़ा टाइम निकाले और उस टाइम को एन्जॉय करें। हरियाणवी गाने बोरिंग लाइफ को मस्ती से भरने के लिए बेस्ट है। ऐसे में आप ये टॉप 5 गाने सुन सकते है।;
आज का समय दौड़ती-भागती जिंदगी में कब बीत जाता है, इसका पता ही नहीं चल पाता। अपने लिए टाइम निकालना मानो सबसे मुश्किल टास्क हो। ऐसे में लाइफ को एन्जॉय करने के बारे में सोचना तो दूर की बात है। लेकिन जरुरी है कि आप अपने लिए थोड़ा टाइम निकाले और उस टाइम को एन्जॉय करें। हरियाणवी गाने बोरिंग लाइफ को मस्ती से भरने के लिए बेस्ट है। ऐसे में आप ये टॉप 5 गाने सुन सकते है।
'52 गज का दामन'
'विश'
'फील'
'यो हरियाणा है प्रधान'
'तू चीज लाजवाब'