Sapna Choudhary Ke Gane: 'मैं धर्मेंद्र रे गोरी तू मेरी हेमा मालिनी' गाने पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस, झूमे लोग
Sapna Choudhary Ke Gane: अपने डांस से दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हरियाणवी गाने 'मैं धर्मेंद्र रे गोरी तु मेरी हेमामालिनी बन जाइए' डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। डांस देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे। इस गाने में सपना चौधरी के स्टेप्स (Sapna Choudhary Dance) को आपको दीवाना बना देंगे।;
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने देसी डांस से जानी जाती है, उनका देसी अंदाज लाखों लोगों को काफी पसंद आता है। उनकी अदाएं और ठुमकों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इस कड़ी में सपना चौधरी का एक डांस (Sapna Choudhary Dance) वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी धमाकेदार डांस करती हुईं दिखाई दे रही है। वीडियो में सपना चौधरी 'मैं धर्मेंद्र रे गोरी तु मेरी हेमा मालिनी बन जाइए' (Main Dharmendra Re Gori Tu Meri Hema Malini) पर जमकर डांस कर रही है। उनके ठुमके पर लाखों लोग कायल हो गए है। सपना ने पिंक और गोल्डन कलर का सूट पहना हुआ है। इस सूट के साथ उन्होंने पिंक लिपस्टिक और लंबे झुमकों पहने हुआ है।
सपना इस पिंक सूट (Sapna Choudhary Look) में बेहद खूबसूरत लग रही है। सपना चौधरी अपने डांस शोज नंगे पैर ही करती हैं, तो इस वीडियो में भी वो नंगे पैर की डांस करती हुईं नजर आ रही है। सपना ने अपने डांस से सभी को मदहोश कर दिया है। सपना चौधरी को लोग हरियाणा की 'अनारकली' भी कहते है। सपना के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके है। सपना के इस डांस वीडियो को 'टशन हरियाणवी' (Tashan Haryanvi) नाम से यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया।। इस वीडियो को देखने के बाद लोग सपना चौधरी की तारीफ में जमकर कमेंट कर रहे है। आपको बता दें कि सपना चौधरी 'तेरी आंख्या का यो काजल' (Teri Aakhya Ka Yo Kajal), 'चेतक' (Chetak), 'तू चीज लाजवाब' (Tu Cheej Lajwaab), 'इंग्लिश मीडियम' (English Medium) जैसे गानों से हिट हुई थीं।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फैन फॉलोइंग में इजाफा तब हुआ जब वो बिग बॉस में आई, लेकिन वो ज्यादा दिनों तक शो में टिक नहीं पाई और घर से बेघर हो गई। बिग बॉस (Sapna Choudhary Bigg Boss) के बाद उनके हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स लगे। उन्होंने स्टेज शो की फीस (Sapna Choudhary Fee) बढ़ाकर 4 से 5 लाख रुपए कर दी। सपना चौधरी ने स्टेज शो (Sapna Choudhary Stage Show) के अलावा फिल्में, आइटम नंबर और कई म्यूजिक एल्बम (Sapna Choudhary Music Album) में भी काम किया है। सपना की लोकप्रियता तमाम बड़े शहरों में है, जैसे- यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड आदि... सपना चौधरी के स्टेज शो के लिए लाखों की संख्या (Sapna Choudhary Fans Following) में लोगों की भीड़ उमड़ जाती हैं।