Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी ने सनी देओल पर डाला सारा Blame, बोलीं- 'नलका उखाड़ कर ले गए...'

Update: 2020-12-08 09:03 GMT

हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी के गानों को लोग काफी पसंद करते है। मां बनने के बाद भी सपना चौधरी का पहला म्यूजिक वीडियो 'कत्ल करेगी रे' रिलीज हुआ था। इस गाने ने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया था। अब सपना चौधरी का एक और हरियाणवी गाना रिलीज हुआ है। इस गाने का नाम 'नलका' है। 'नलका' म्यूजिक वीडियो को सोनोटेक म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में सपना चौधरी सनी देओल पर आरोप लगाती नजर आ रही है।

दरअसल, गाने के बोल में सपना चौधरी सनी देओल का कई बार जिक्र करती है। वीडियो की शुरूआत सनी देओल की फिल्म 'गदर' के एक सीन से होती है। गाने में सपना चौधरी बहू के किरदार में है। सपना से उनके पति पानी लाने को कहते है और वो इस काम को अपनी सास से करवाने के लिए कहती है। पानी लाने को लेकर सास और बहू के बीच झगड़ा होता हुआ नजर आता है। लेकिन सपना चौधरी की सारी चाल काम नहीं आती तो वो सारा आरोप सनी देओल पर डाल देती है।

Full View

हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी के गानों को लोग काफी पसंद करते है। मां बनने के बाद भी सपना चौधरी का पहला म्यूजिक वीडियो 'कत्ल करेगी रे' रिलीज हुआ था। इस गाने ने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया था। अब सपना चौधरी का एक और हरियाणवी गाना रिलीज हुआ है। इस गाने का नाम 'नलका' है। 'नलका' म्यूजिक वीडियो को सोनोटेक म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में सपना चौधरी सनी देओल पर आरोप लगाती नजर आ रही है।

दरअसल, गाने के बोल में सपना चौधरी सनी देओल का कई बार जिक्र करती है। वीडियो की शुरूआत सनी देओल की फिल्म 'गदर' के एक सीन से होती है। गाने में सपना चौधरी बहू के किरदार में है। सपना से उनके पति पानी लाने को कहते है और वो इस काम को अपनी सास से करवाने के लिए कहती है। पानी लाने को लेकर सास और बहू के बीच झगड़ा होता हुआ नजर आता है। लेकिन सपना चौधरी की सारी चाल काम नहीं आती तो वो सारा आरोप सनी देओल पर डाल देती है।

Tags:    

Similar News