Sapna Choudhary Song Bhole Ka Swag : सपना चौधरी को महाकाल भक्तों ने किया ट्रॉल
Sapna Choudhary Trolled : सपना चौधरी का गाना भोले का स्वैग इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है। देसी छोरी सपना ने इस गाने में वेस्टर्न कपड़ा पहनकर भगवान शिव के ऊपर बना एक गाना भोले का स्वैग पर जमकर डांस की हैं, लेकिन सपना चौधरी को इस तरह से कपड़े पहनकर डांस करना भारी पड़ गया। दरअसल भोले भक्तों ने सपना को इस लुक में डांस करने पर खूब खरी खोटी सुनाए हैं। लोगों ने क्या कहा है यहां पढ़ें...;
सावन के पवित्र माह में भगवान भोले की स्तुति के लिए भोजपुरी बोलबम गाने, हरियाणवी गाने, हिंदी गाने रिलीज होते हैं। इसी कड़ी में सपना चौधरी का गाना (Sapna Choudhary Ke Gane) 'भोले का स्वैग' (Bhole Ka Swag) रिलीज हुआ। जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। गाने को यूट्यूब पर जबरदस्त हीट मिल रहा है, लेकिन सपना के इस अंदाज में डांस करने पर फैंस भड़क गए हैं।
बता दें कि सपना चौधरी वेस्टर्न कपड़े में शिव जी के गाने पर डांस कर रही हैं। सपना ने भोले का स्वैग में गोल्डेन कलर के टॉप और ब्लैक कलक की लैगी में नजर आ रही हैं। इसे देखकर सपना चौधरी को लोग सोशल मीडिया पर ट्रॉल करने लगे। फैंस ने उन्हें सलाह दिया कि शिव जी के गाने में इस तरह के कपड़े पहनकर डांस मत करो। मालूम हो कि सपना अपने देसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं लेकिन जब से वह बॉलीवुड में कदम रखी हैं तब से वह वेस्टर्न कपड़े पर जोर दे रही हैं।
फैंस सपना चौधरी के गाने भोले का स्वैग पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि शर्म करो, अपने धर्म के भगवान के गाने पर इतना गंदा डांस कर रही हो। एक फैन ने लिखा है कि बकवास डांस, बकवास गाना इससे अच्छा तो साड़ी पहनकर ठुमके लगा देती। एक हरियाणवी फैन तो इतना नाराज हो गया कि उसने यहां तक कह डाला- ''के संग है यू आधे कपड़े अर भोला नाचा जीग जईग कोई ढंग के गाने बना ले करो भगवान का बी मज़ाक बना दिया कदे देखा है भोला नाचदा तने।''
वहीं एक फैन ने कहा कि एक तो इसका हर गाने में एक जैसा ही डांस मूव्ज होते हैं और इस गाने में तो इसने पैसों के लालच में हिंदू परंपरा को ही खत्म कर दिया है। वहीं एक फैन ने कहा कि मजहब का सम्मान करना चाहिए थोड़े पैसों के लिए इस तरह का घटिया काम नहीं करना चाहिए सपना जी। आप समझदार हो इसीलिए बता रहे हैं। आगे से ऐसा करने से बचिएगा। एक फैन ने कहा कि जिसने ये पूरी दुनिया बनाई उसके नाम का अपमान है ये गाना, शिव जी जो करते थे उसको ताण्डव बोलते ह न की जिंग जैंग फलाना, नॉनसेंस!
एक फैन ने कहा कि अगर भगवान के गाने पर डांस करना है तो ढंग के कपड़े पहन लेती, पैसों के लिए और फेमस होने के लिए बॉडी शो ऑफ करने की जरूरत नहीं है। महाकाल के भक्त बस एक लाइक दे दें तो भी तुम हीट हो जाती, इतना घटिया काम मत करो प्लीज, भगवान को मत गिराओ। तमाम विरोध के बावजूद ये गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में सपना के अलावा जॉन सूफी ने भी गाया है। गाने को सोनेटेग बैनर तले रिलीज किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App