दातों के तेज दर्द से जूझ रही थीं सारा अली खान, सर्जरी कराते हुए शेयर किया वीडियो
Sara Ali Khan Video: सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा- 'नमस्कार दर्शकों ग्यानी दांत बाय बाय...';
सारा अली खान ने फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनका हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपना दांत निकलवाती हुई नजर आ रही है। दरअसल, सारा अली खान को कई दिनों से दातों में तेज दर्द हो रहा था। जब ये दर्द सारा के बर्दाश्त के बाहर हो गया तो वो दांत को ही निकलवाने डेंटिस्ट के पास गई। इस दौरान सारा ने वीडियो भी बनाया।
इस वीडियो को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा- 'नमस्कार दर्शकों ग्यानी दांत बाय बाय...' वीडियो में सारा अली खान कहती नजर आ रही है कि 'नमस्ते दर्शकों, सॉरी मैं इतने अच्छे से बात नहीं बोल पा रही हूं... मुझे हर सेंटेंस में हंसी आ रही है.. डॉक्टर शेट्टी हमारे साथ है।' सारा दांत निकालने को दांत को उद्घाटन बोलने वाली थी... लेकिन वो इस बात को संभालते हुए आगे कहती है...
'मुझे लगता है, यह सही शब्द नहीं है... इसका अर्थ लांच करना है, जबकि मुझे निकलवाने का अर्थ चाहिए' इसपर डॉक्टर सारा को बताते है। तब वीडियो में सारा कहती है- 'उखाड़ने वाले है... आज की योजना यही है...' वीडियो में सारा काफी नर्वस दिखाई दे रही है। सारा सर्जरी के बाद इस वीडियों को पूरा करते हुए कहती है कि, 'नमस्ते दोस्तों हमारा सर्जरी हो गया सब कुशल मंगल है, थैंक्यू सो मच डॉक्टर शेट्टी जी'... आपको बता दें कि सारा अली खान ने पिछली बार फिल्म 'कुली नंबर वन' से नजर आई थी। फिलहाल, वोआनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग में बिजी है।