कंगना रनौत के घर के बाहर बढ़ाई गई सिक्योरिटी, गार्ड्स रख रहे आने-जाने वालों पर पैनी नजर

कंगना रनौत के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। उनके घर के बाहर 4 गार्ड्स को तैनात किए गए है, जो आने-जाने वालों पर पैनी नजर रख रहे है।;

Update: 2020-09-11 07:50 GMT

कंगना रनौत की बीएमसी के खिलाफ याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई होगी। कोर्ट ने कंगना से 14 सितंबर तक और बीएमसी से 18 सितंबर तक मामले को लेकर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। साथ ही बीएमसी को अगली सुनवाई तक किसी भी तरह की तोड़-फोड़ नहीं करने का आदेश भी दिया है। बीएमसी से कार्रवाई से भड़की कंगना रनौत ने ठान ली है, वो इसी टूटे ऑफिस से ही काम करेंगी। इसको लेकर कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया।

कंगना (Kangna Ranaut) ने ट्वीट के जरिए बताया कि उनके पास ऑफिस की मरम्मत के लिए पैसे नहीं है, वो इसी टूटे ऑफिस से काम करेंगी। कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा- 'मेरे पास दफ्तर की मरम्मत करने के पैसे नहीं है। मैं इसी टूटे-फूटे ऑफिस में काम करूंगी। मैंने 15 जनवरी को ऑफिस खोला था, लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस आ गया। बाकियों की तरह मैंने भी उसके बाद से काम नहीं किया है। मैं दुनिया को बताऊंगी कि कैसे हर हालात में महिलाएं काम कर लेती है और दुनिया में तरक्की भी हासिल करती है।'

आपको बता दें कि कंगना 14 सितंबर को अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए यूरोप जा रही है। वहीं मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग्स की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस पुराने अखबार की कटिंग से लेकर मीडिया में उस दौर में चली खबरों की कॉपी इक्ट्ठी कर रही है। आने वाले वक्त में अपनी जांच को आगे बढ़ाक मुंबई पुलिस कंगना रनौत के चैट्स को खंगालेगी। चूंकि दौर में व्हाट्सएप्प नहीं था, तो ऐसे में पुलिस सीडीआर से ड्रग्स पैडलर के संपर्क में होने की जानकारी निकालेगी। आपको बता दें कि कंगना के घर के बाहर सिक्योरिटी को बढ़ा दिया हया है। बिल्डिंग में बाहर 3 गार्ड्स को तैनात किए गए है।  

Tags:    

Similar News