हालात देखकर शूटिंग का ख्याल नहीं आता: राहुल देव

अभिनेता फिलहाल आल्टबालाजी की वेब सीरीज “हू इज योर डैडी” में नजर आ रहे हैं।;

Update: 2020-04-23 12:48 GMT
मुंबई. फिल्म और टीवी अभिनेता राहुल देव ने कोरोना वायरस महामारी से मुकाबाला करते लोगों को देखकर चिंता व्यक्त की और कहा कि लॉकडाउन के कारण काम तो प्रभावित है लेकिन हालात देखकर शूटिंग का ख्याल भी नहीं आता है?


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने हर वर्ग के लोगों के जीवन को प्रभावित किया है, इस समय हम सब केवल हालात सामान्य होने की आशा कर सकते हैं।

देव ने पीटीआई-भाषा से कहा, "आसपास क्या हो रहा है, यह देखकर शूटिंग करने का ख्याल भी नहीं आता है। मेरे घरेलू सहायक को पैसे की जरुरत थी तो वे मेरे पास आए। जब आप घर वापस लौटते इन लोगों के संघर्ष की कहानी सुनते हैं ....तो आपका ध्यान अपने काम पर नहीं बल्कि इन लोगों की तरफ जाता है।"

उन्होंने कहा, "थियेटर में वापसी आसान नहीं होगी। बहुत सारी फिल्में ना केवल टाली जाएंगी बल्कि अलग-अलग ओटीटी प्लेटफार्म पर उन्हें रिलीज की जाएगी।

अभिनेता फिलहाल आल्टबालाजी की वेब सीरीज "हू इज योर डैडी" में नजर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News