Shashi Kapoor Birthday: सीधे दिल में उतर जाएंगे शशि कपूर के ये डायलॉग्स, सुन सीटियां बजाने लगेंगे आप
Shashi Kapoor Birthday: 'मेरे पास मां है' ये डायलॉग आज भी सभी के जुबां पर चढ़ा हुआ है। ऐसे ही कई और भी दमदार डायलॉग्स है, जो आपको शशि कपूर की याद फिर से दिला देंगे।;
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक शशि कपूर की 18 मार्च को 82वीं जयंती है। शशि कपूर ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी। जिसमें 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'सुहाग', 'नमक हलाल' और 'प्यार का मौसम' समेत कई मूवीज शामिल है। फिल्मों में उनकी एक्टिंग बेहद कमाल की होती थी। दर्शक उनके किरदार से खुद को जुड़ा हुआ पाते थे। उनकी एक्टिंग जितनी जबरदस्त थे, उतना ही धमाकेदार उनका डायलॉग बोलने का अंदाज था। थियेटर में उनके डायलॉ्ग्स सुन दर्शक खुद को सीटें मारने से रोक नहीं पाते थे। आईये याद करते है शशि के ऐसे डायलॉग्स, जिन्हें सुन दर्शकों ने जमकर सीटियां बजाई,
फिल्म- सत्यम शिवम सुंदरम
'ख्वाब जिंदगी से कई ज्यादा खूबसूरत होते हैं'
फिल्म- दीवार
'आज मेरे पास पैसा है, बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है और तुम्हारे पास क्या है ? मेरे पास मां हैं'ॉ
फिल्म- रोटी कपड़ा और मकान
'ये मत सोचो कि देश तुम्हें क्या देता है, सोचो ये कि तुम देश को क्या दे सकते हो'
फिल्म- नमक हलाल
'ये प्रेम रोग है, शुरू में दुख देता है, बाद में बहुत दुख देता है'
फिल्म- एक और एक ग्यारह
'अपना तो एक ही उसूल है...जियो तो अपने लिए, सोचो तो दूसरों के लिए'