'NASA' की टी-शर्ट पहन बाहर निकली शिल्पा शेट्टी, पैर उठाकर की उड़ने की कोशिश

Shilpa Shetty: शिल्पा ने कटआउट स्लीव्स वाली वाइट टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें मल्टीकलर्स में बड़े-बड़े अक्षरों में नासा लिखा था।;

Update: 2021-02-18 05:40 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। उनका हर एक लुक काफी वायरल होता है। एक बार फिर शिल्पा शेट्टी का इमेजिंग लुक देखने को मिला। उनका ये लुक काफी अट्रैक्टिव था। शिल्पा ने कटआउट स्लीव्स वाली वाइट टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें मल्टीकलर्स में बड़े-बड़े अक्षरों में नासा लिखा था। इस वाइट टीशर्ट के साथ रिप्ड डेनिम जींस पहनी थी। उनका ये कॉन्ट्रास्टिंग इफेक्ट लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा था। इस लुक के साथ उन्होंने स्पोर्टी शूज पहने हुए थे।

आपको बता दें कि हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी समीशा का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। बेटी के बर्थडे के मौके पर शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और पूरे परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गई। इस दौरान पूरे परिवार ने गणपति पूजा की और समीशा के लिए प्रार्थना की। गणपति पूजा के बाद शिल्पा शेट्टी बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई के महालक्ष्मी कोर्स के कीबा रेस्टोरेंट में गई, जहां उन्होंने बेटी समीशा के हाथ से केक कटवाया।

इस सेलिब्रेशन की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फोटो में पूरे कुंद्रा फैमिली को देखा जा सकता है। शिल्पा ने बेटी के बर्थ डे के मौके पर एक पोस्ट भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- 'मम्मा, ये शब्द जब तुम्हारे मुंह से सुना वो भी तब.. जब तुम आज एक साल की हो गई हो, मुझे लगता है मेरे लिए ये लाइफ का सबसे बड़ा तोहफा है... तुम्हारा पहला दांत निकलने से लेकर पहला शब्द, पहली हंसी और पहला क्रॉल मुझे सब याद है, मेरे लिए यह सब कुछ बहुत स्पेशल है और हर दिन को सेलिब्रेट करने की वजह है. पहला जन्मदिन मुबारक हमारी परी।'

Tags:    

Similar News