पर्दे पर जल्द दिखाई देगी रणबीर कपूर- श्रद्धा कपूर की जोड़ी, फिल्म की शूटिंग हुई शुरू
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक साथ लव रंजन की फिल्म में साथ नजर आएंगे। सामने आई फोटोज से लोग कुछ ऐसा ही अनुमान लगा रहे है।;
बॉलीवुड में कुछ स्टार्स की जोड़ी लोगों के दिलों पर छा जाती है। बॉलीवुड में जोड़ियों का ट्रायल फिल्मों के जरिए होता रहता है। खबर है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पहली बार एक साथ नजर आएंगे। दोनों की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसके चलते फैंस कयास लगा रहे है कि श्रद्धा और रणबीर एक साथ किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे है। आपको बता दें कि फैंस रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की जोड़ी को ज्यादा पसंद करते है।
जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर लव रंजन के ऑफिस के बाहर दिखाई दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने ही अपनी आने वाली फिल्म को लेकर लव रंजन से मुलाकात की थी। बताया ये भी जा रहा है कि इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। वहीं काफी पहले ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी जानकारी दी थी कि श्रद्धा-रणबीर लव रंजन की फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल 2021 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।
वहीं लव रंजन ने इससे पहले फिल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन को साथ लाने की कोशिश की थी लेकिन बताया जाता है कि किसी वजह से अजय देवगन ने ये फिल्म छोड़ दी थी। आपको बता दें कि रणबीर कपूर के पास, लव रंजन की फिल्म के अलावा आयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' भी है। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में है। वहीं इसके अलावा खबरें ये भी आ रही है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में साथ में काम करते दिखाई देंगे।