दीपिका के समर्थन में उतरा बॉलीवुड, सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोल करने पर लताड़ा़
जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन का हिस्सा बनने पर दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन इन ट्रोलर्स पर बॉलीवुड भारी पड़ रहा है। बॉलीवुड के तमाम सितारें दीपिका के समर्थन में ट्रोलर्स को करारा जवाब दे रहे है। इस कड़ी में अब सोनाक्षी सिन्हा भी दीपिका के सपोर्ट में उतर आई है।;
जेएनयू जाने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के समर्थन और विरोध में सोशल मीडिया पर दो गुट बंट गए है। जहां एक तरफ कुछ लोग उनका विरोध जता रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ तमाम बॉलीवुड कलाकार समेत कुछ लोग दीपिका के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे है।
इस कड़ी में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी दीपिका के सपोर्ट में उतर आई है। सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट के जरिए दीपिका की तारीफ की। सोनाक्षी ने ट्वीट में लिखा- 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं.... आप हिंसा का समर्थन करते हैं ?
छात्रों और शिक्षकों के खून बहने वाली तस्वीरें देख आप सहर नहीं उठते? हम अब ज्यादा समय तक धरने पर नहीं बैठ सकते हैं... गर्व है कि दीपिका पादुकोण ने हिम्मत दिखाई है.. अब चुप रहने का समय नहीं है'
No matter which political party you support,do u support violence?Don't visuals of bleeding students and teachers shake you up?We can't sit on the fence any longer.Kudos to @deepikapadukone for showing up,& all those who spoke for speaking up.This is not the time to stay quiet.
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) January 8, 2020
सोनाक्षी सिन्हा के अलावा कई और फिल्मी कलाकारों ने भी दीपिका का सपोर्ट किया। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्वीट के जरिए दीपिका की तारीफ करते हुए लिखा- 'महिलाएं हमेशा से ही ताकतवर थी, है और रहेगी...', वहीं अनुभव सिन्हा का भी ट्वीट सामने आया। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि 'मैं हमेशा से ये कहता रहा हूं कि महिलाएं सबसे ज्यादा मजबूत होती है.. दीपिका के लिए सम्मान'..
इनके अलावा, सिंगल विशाल डडलानी ने भी दीपिका का जमकर सपोर्ट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'हिम्मत दिखाने के लिए दीपिका का शुक्रिया, ऐसे काम बॉलीवुड में कम ही लोग कर पाते है, जो लोग 'छपाक' को डाउन ट्रेंड करने की कोशिश कर रहे है, वो पहले ही हार चुके है.. आप महिलाओं को नहीं रोक सकते'
If You Can't See The Pain In Her Eyes 💔
— Zαıŋ ( FɭıırʈX–ßoɣ ) (@ZaiiinX3) January 8, 2020
Ur Dumb!#ChhapakDekhoTapaakSe #ISupportDeepika #IStandwithDeepika pic.twitter.com/509e4E1gim
आपको बता दें कि दीपिका के समर्थन में फैंस '#ChhapakDekhoTapaakSe' के जरिए उन लोगों को जवाब दे रहे है, जो फिल्म का बॉयकॉट करने की अपील कर रहे है। वहीं कुछ लोग दीपिका पादुकोण के खिलाफ सड़कों पर उतरे।
जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन का हिस्सा बनने को लेकर दीपिका पादुकोण के खिलाफ लोगों के अंदर इतना गुस्सा है कि उन्होंने फिल्म 'छपाक' का बॉयकाट करने का ऐलान किया है। ट्विटर पर #BoycottChhapaak पहले नंबर ट्रेंड कर रहा है।
There's a line in Tashkent files by @vivekagnihotri sir.
— Deepesh Singh (@_singhdeepesh) January 8, 2020
"We are in a state of war, The war of ideologies" @deepikapadukone You supported the ideology of #TukdeTukdeGang
Now Face the indophile nationalist ideology 🇮🇳#BoycottChhapaak #Nameitlikebollywood
आपको बता दें कि दीपिका कल यानी 7 जनवरी को सात बजकर चालीस मिनट पर जेएनयू पहुंची थी। यहां सिर्फ वो कुछ ही मिनट्स रूकी और बिना कुछ बोले वहां से चली गई। दीपिका का यूं जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होना लोगों को कुछ रास नहीं आया। लोगों ने इसे दीपिका का पब्लिसिटी स्टंट करार दिया।
इस कड़ी में ट्रेंड एनालिस्ट सुमित कादेल ने दीपिका के फिल्म 'छपाक' का बॉयकाट किया। सुमित ने ट्वीट के जरिए कहा कि वो फिल्म 'छपाक' का रिव्यू नहीं करेंगे। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'मैं ऐसी एक्ट्रेस की फिल्म नहीं देखूंगा जो ऐसे लोगों के साथ स्टेज शेयर करती है, जो देश को तोड़ने के लिए स्लोगन बनाते है..' सुमित ने आगे ट्वीट में लिखा- 'देश के गद्दारों के साथ जो महज अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जाकर खड़ी हो जाए, उसकी फिल्म देखना शर्मनाक होगा'....