अश्लील इशारे कर सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, लेकिन उल्टा पड़ा दांव
सोनाक्षी सिन्हा अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटोज ट्वीटर पर शेयर की। जिसको लेकर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। ऐसे में यूजर्स को जवाब देने के लिए सोनाक्षी ने अश्लील इशारों के साथ फोटोज शेयर की। लेकिन सोनाक्षी का ये दांव भी उल्टा पड़ गया। यूजर्स शांत होने के बजाय उन्हें फिर से ट्रोल करने लगे।;
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आती रहती है। एक बार फिर सोनाक्षी अपनी फोटोज के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। दरअसल, अपनी इस फोटोज के जरिए सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोल करने वालों को जवाब दिया। लेकिन ये दांव भी सोनाक्षी सिन्हा पर उल्टा पड़ गया और यूजर्स सोनाक्षी का जमकर मजाक उड़ाने लगे।
दरअलस, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दो फोटो शेयर की। जिसमें सोनाक्षी '#असली' की सैंडो पहने नजर आ रही है। फोटो में उन्होंने ट्रोल करने वाले यूजर्स के लिए अश्लील इशारे भी किए है। हालांकि इन इशारों को बर्ल कर दिया गया है। अपनी इन फोटोज को शेयर करते हए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा- 'और एक खास मैसेज नफरत करने वालों के लिए किस के साथ.. क्योंकि ये मैं हूं.. असली हूं..'
And a special message sealed with a kiss to the haters... because thats me, thats #Asli! pic.twitter.com/48TJd4ynSU
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) January 8, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी। जिसमें उनकी टीशर्ट पर इंग्लिश लिखा था- 'नथिंग टू हाइड, नथिंग टू फियर, नथिंग टू स्टॉप मी'.. यानी मुझे कुछ छिपाने की जरूरत नहीं, डरने की जरूरत नहीं, रुकने की जरूरत नहीं..'
सोनाक्षी के इस ट्वीट को लेकर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा- 'कुछ छिपाने की, डरने की और रूकने की जरूरत नहीं है तो फिर जेएनयू मामले पर कुथ सॉलिड बोलें'.. वहीं दूसरे यूजर ने सोनाक्षी से कमेंट के जरिए कहा कि 'ऐसी फोटो मत डालो, जेएनयू इतना बड़ा मुद्दा है उस पर कुछ बोलो'... वहीं कुछ यूजर्स ने तो सही कपड़े पहनने की सलाह तक दे डाली।
Nothing to hide, nothing to fear, nothing to stop me. pic.twitter.com/QVlFQ13pho
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) January 8, 2020
आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'दबंग 3' हाल ही में रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान, साई मांजेकर और सुदीप किच्चा नजर आए। वहीं 'दबंग 3' से पहले सोनाक्षी की 'कलंक' फिल्म रिलीज हुई।
हालांकि ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अपना जलवा बिखेर ने में नाकाम रही, लेकिन सोनाक्षी की एक्टिंग को फैंस ने जमकर पसंद किया। फिलहाल सोनाक्षी अभी ब्रेक पर चल रही हैं पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर सोनाक्षी की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। उन्हें मिलियन से भी ज्यादा फैन्स फॉलो करते हैं।