Sonam Kapoor ने कश्मीर मुद्दे पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम हाल ही में पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर बैन और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 पर राय रखने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। वहीं अब सोनम कपूर ने अपने ही अंदाज ट्रोलर्स को जवाब दिया है।;

Update: 2019-08-19 12:24 GMT

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम हाल ही में एक पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर बैन और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 पर राय रखते हुए कहा था कि वह आधी सिंधी हैं और आधी पेशावरी। इसके वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। वहीं अब सोनम कपूर ने अपने ही अंदाज ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

सोनम कपूर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि प्लीज आप शांत हो जाइए और अपनी जिंदगी जिएं। किसी की कही बात पर ट्वीट करने से, ट्रोल करने से उस आदमी को कोई फर्क नहीं पड़ता जिसने बयान दिया है। उल्टा आपको ही फर्क पड़ेगा, आप खुद ही देखिए आप कौन हैं और अपना काम कीजिए।

दरअसल सोनम ने स्वतंत्रता दिवस के दिन बीबीसी एशियन नेटवर्क को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने अनुच्छेद-370 और पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध को लेकर अपने विचार रखे थे। उन्होंने खुद को आधा सिंधी और आधा पेशावरी बताया था। इसके अलावा पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर बैन को निराशाजनक बताया था।

वहीं अनुच्छेद 370 को लेकर सोनम कपूर ने कहा था कि उन्हें इस मामले की पूरी और सही जानकारी नहीं है, इसलिए इसपर कुछ नहीं कह सकती। सोनम ने कहा था कि ट्रोलर्स ने उन्हें मंदबुद्धि, पेड प्रोपगैंडिस्ट, कन्फ्यूज और न जाने क्या-क्या है।

वहीं अब सोनम कपूर ने जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि अभी चुप रहना बेहतर होगा और इसे बीत जानें दें क्योंकि यह भी बीत जाएगा और मुझे लगता है कि हमारे देश 70 साल पहले एक ही देश हुआ करते थे। अभी जिस तरह की बांटने वाली राजनीति है वह काफी निराशाजनक है।

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाने के प्रतिशोध में भारत से कूटनीतिक और सांस्कृतिक संबंध तोड़ लिए। सोनम ने कहा था कि उन्हें इस मामले की (अनुच्छेद-370) पूरी और सही जानकारी नहीं है और पूरी तरह इसे समझने के बाद ही इस पर कुछ कह सकती हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News