सोनू सूद ने पाया वो मुकाम, जिसे हासिल करने में शाहरुख से लेकर अक्षय जैसे सितारें भी रहे नाकाम

अपने नेक कामों के कारण सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर नया मुकाम पाया है। ये मुकाम अभी तक न तो शाहरुख खान को मिल पाया है और न ही अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार को।;

Update: 2020-11-25 09:20 GMT

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद असल जिंदगी में लोगों के लिए मसीहा है। वो अपने अच्छे कामों के जरिए लाइमलाइट में रहते है। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में सोनू सूद ने लोगों की काफी मदद की। मदद करने का सिलसिला अब तक जारी है। लोग सोनू सूद को ट्विटर पर टैग कर उनसे मदद मांगते है। इन ट्वीट्स का जवाब सोनू सूद जरूर देते है। यही वजह है कि फिल्मों में विलेन का किरदार करने वाले सोनू सूद लोगों के लिए असर जिंदगी के हीरो है।

अपने नेक कामों के कारण सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर नया मुकाम पाया है। ये मुकाम अभी तक न तो शाहरुख खान को मिल पाया है और न ही अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार को। जी हां, बताया जा रहा है कि सोनू सूद ट्विटर पॉपुलैरिटी के मामले में चौथे नंबर पर है। एनालिटिक्स फर्म की रिपोर्ट की मानें तो, अक्टूबर महीने में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सोनू सूद की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। ये इजाफा इतना जबरदस्त है कि सोनू सूद ने सीधा चौथे स्थान पर अपना कब्जा जमाया है।

आपको बता दें कि ये प्लेटफॉर्म बड़ी हस्तियों की ट्विटर इंगेजमेंट की गिनती करती है। लिस्ट में चौथा स्थान पाकर सोनू सूद ने कई बड़े सेलिब्रेटी को पीछे छोड़ दिया है। ट्विटर पॉपुलैरिटी में टॉप 5 में आने पर सोनू सूद ने खुशी के साथ-साथ हैरानी भी जताई है। सोनू सूद ने कहा- 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, वाह!' आपको बता दें कि सोनू सूद लोगों की मदद लगातार कर रहे है और लोग रिप्लाई कर उनकी मदद के लिए धन्यवाद और दुआएं दे रहे है।     

Tags:    

Similar News