सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील ने दिया ऐसा रिएक्शन, पढ़े पूरी ख़बर
सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी (NCB) ने ड्रग्स केस में 1 जून तक की हिरासत में लिया है। जिसके बाद अब सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने अपनी बात लोगो के आगे रखी है। विकास सिंह का कहना हैं कि सिद्धार्थ पिठानी कम से कम जेल तो पहुंचे हैं।;
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुजरें हुए एक साल पूरा होने वाला हैं। उनकी पुण्यतिथी से कुछ दिन पहले ही उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani) को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जहां इस खबर के चलते सुशांत के फैंस और परिवार वालों को थोड़ी राहत मिली हैं। वहीं सुशांत के पिता के केके सिंह (KK Singh) के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने इस खबर पर अपनी राए व्यक्त की हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी (NCB) ने ड्रग्स केस में 1 जून तक हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद अब विकास सिंह ने अपनी बात लोगो के आगे रखी है। विकास सिंह का कहना हैं कि सिद्धार्थ पिठानी कम से कम जेल तो पहुंचे हैं। इसके साथ ही विकास सिंह ने सुशांत केस पर जांच कर रही सीबीआई पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा हैं कि सीबीआई कई एंगल्स पर जांच कर रही हैं। ऐसे में जल्दबादी में कोई चार्जशीट दाखिल नहीं कर रही हैं। विकास सिंह ने हाल ही में एक मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'एसएसआर की मौत अभी भी एक रहस्य है। जब तक आप रहस्य को नहीं सुलझाते हैं, तब तक आधी-अधूरी कहानी कहने का कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि वे अपना समय ले रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कुछ सामने आएगा।' इसके साथ ही सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी पर रिएक्शन देते हुए विकास सिंह ने कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इस रहस्य को उजागर करने में सक्षम होंगे। वे इस पर काम कर रहे हैं। जहां तक सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी का सवाल है। यह एक तरह का काव्यात्मक न्याय है। वह कम से कम जेल तो गया है।'
गौरतलब हैं कि 14 जून 2020 को जिस समय सुशांत की अचानक मृत्यु की ख़बरे आईं उस समय सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के घर में मौजूद था। सिद्धार्थ ने ही सबसे पहले सुशांत को अपने बेडरूम में फांसी पर लटकते हुए देखा था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया और एंबुलेंस को भी बुलाया था।