सनी लियोनी के फेस पर कैसे लगी चोट, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सनी लियोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल फिलहाल में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में सनी के चेहरे पर मेकअप लगा हुआ है जिससे ऐसा लग रहा है मानों उन्होंने मारपीट में ये चोट खायी हो। इस वीडियो में सनी डोसा खाती हुई दिखायी दे रहीं हैं।;
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज को फैंस तक पहुंचाती रहती हैं। इस समय एक्ट्रे्स अपनी तमिल अपकमिंग फिल्म 'शेरो' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। वहीं से सनी अक्सर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए सोशल मीडिया पर तरह तरह के पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
सनी लियोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) से हाल फिलहाल में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में सनी के चेहरे पर मेकअप लगा हुआ है जिससे ऐसा लग रहा है मानों उन्होंने मारपीट में ये चोट खायी हो। इस वीडियो में सनी डोसा खाती हुई दिखायी दे रहीं हैं। इतने में उनकी एक क्रू मेंबर इस सीन को कैमरे में रिकॉर्ड करते हुए कहती है, ये क्या हो रहा है चुपके से.. अभी डाइटिंग कर रही थी और अभी डोसा। इस पर जवाब देते हुए सनी अपने क्यूट अंदाज में कहती हैं, दो- दो डोसे खानें वाली मुझसें कह रही हैं। मै तो सिर्फ एक बाइट ले रही हूं। इतने में एक और पर्सन उनके वीडियो में बोलता हुआ सुनाई दे रहा है कि दोनो झूठी औरतें हैं। सनी इस वीडियो में ब्लैक जैकेट और पैंट के साथ ग्रे कलर का टॉप पहने दिख रही हैं। वहीं आप उनकी जैकेट में गन लगी हुई भी देख सकते हैं।
सनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी दिया है। एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा है, क्या आप अंदाजा लगा सकते है, कि मैने लास्ट में कितने डोसे खाये हैं। सनी की इस वीडियो पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुकें हैं। सनी ने इससे पहले फिल्म के सेट से शेयर किया था। इस वीडियो में सनी कहती हुई नजर आ रही थी कि ये लोग खाने बैठ गए और मुझे पूछा तक नहीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, "जब आप काम कर रहें हो तो ये लोग सिर्फ खा रहे होते हैं।" एक्ट्रेस इस वीडियो के लास्ट में कहती भी हैं कि मुझे भूख लग रही है और मेरे हाथ में गन भी है।