कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉप पर सनी लियोनी का नाम, चार सब्जेक्ट्स में आए फुल मार्क्स
कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉप पर सनी लियोनी का नाम आने पर विवाद बढ़ गया है। सनी लियोनी को चार सब्जेक्ट्स में फुल मार्क्स दिए गए है।;
'सनी लियोनी' को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। लेकिन इस बार का मामला अब तक के सभी मामले से बिल्कुल अलग है। इस बार सनी लियोनी का नाम एक कॉलेज की मेरिट लिस्ट में सबसे टॉप पर आने को लेकर चर्चाओं में है। दरअसल, कोलकाता के एक कॉलेज के ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की पहली मेरिट लिस्ट जारी हुई। इस मेरिट लिस्ट में टॉप पर सनी लियोनी का नाम था। कोलकाता के इस कॉलेज का नाम 'आशुतोष कॉलेज' बताया जा रहा है।
'आशुतोष कॉलेज' की बीए में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी की गई थी। लिस्ट में नाम के साथ एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी थे। इसी लिस्ट में सनी लियोनी (Sunny Leone) को क्लास 12 बोर्ड एग्जाम में बेस्ट चार सब्जेक्ट्स में 400 या पूरे-पूरे मार्स्क दिए हुए थे। ये देख मामला धीरे-धीरे विवादों में आ गया और सफाई देने के लिए कॉलेज के अधिकारियों का सामने आना पड़ा। अधिकारियों ने इसको किसी की शरारत करार दिया। फिलहाल, गलतियों को सुधारा जा रहा है।
@SunnyLeone spotted in BA English merit list of Ashutosh College, Kolkata.@itspcofficial @MamataOfficial @AITCofficial #TMCPFoundationDay pic.twitter.com/LVrMlrPht1
— Shani Singh (@Shanirss) August 27, 2020
अधिकारियों ने बताया कि 'ये किसी की शरारत है। किसी ने जानबूझकर सनी लियोनी के नाम को टाइप करने के लिए गलत आवेदन दिया है। हम इस घटना की जांच भी करेंगे।' मामला सामने आने के बाद कॉलेज के प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे है। बात करें अगर सनी लियोनी की, तो सनी लियोनी इन दिनों परिवार के साथ अमेरिका में रह रही है। सनी लियोन ने साल 2012 में फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वो सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकी है। फिल्मों के अलावा सनी एमटीवी के शो 'स्पिटविला' को लेकर आए दिन चर्चाओं में रहती है।