Pornograph पर सख्त सुप्रीम कोर्ट, OTT पर रिलिजिंग से पहले करें स्क्रीनिंग
Supreme Court : सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अमेजॉन वीडियो की हेड अर्पिता की जमानत याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सु्प्रीम कोर्ट ने अश्लीलता से भरे सीन्स को आड़े हाथों लिया।;
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अमेजॉन वीडियो की हेड अर्पिता की जमानत याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सु्प्रीम कोर्ट ने अश्लीलता से भरे सीन्स को आड़े हाथों लिया और कहा कि अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों और शोज की पहले स्क्रीनिंग होनी चाहिए, क्योंकि ओटीटी पर पोर्नोग्राफी जमकर दिखाई जा रही है। जिसपर रोक लगनी चाहिए।'
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अपनी कंटेंट स्ट्रैटजी में बदलाव करने पड़ सकते है। चलिए अब आपको बताते है कि आखिर ये 'तांडव' विवाद क्या है ?, वेब सीरीज में मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव के रूप लेकर जीशान कैंपस के स्टूडेंट्स को संबोधित करते है। स्टेज पर भगवान शिव का रुप धारण किए जीशान अयूब के पास एक लड़का आता है और उनसे कहता है- 'भोलेनाथ प्रभु ईश्वर, ये राम जी के फॉलोअर्स दिन पर दिन सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे है, लगता है हमें भी कोई नई सोशल मीडिया स्ट्रैटजी बना लेनी चाहिए।'
The Court was also critical of Bollywood industry stating that while Western filmmakers have refrained from ridiculing Lord Jesus or the Prophet.
— Bar & Bench (@barandbench) February 25, 2021
Hindi filmmakers have done this "repeatedly & unabashedly with Hindu Gods & Goddesses."#Tandav #TandavOnPrime #AmazonPrimeVideo pic.twitter.com/SWIkUjXSn0
इस पर जीशान कहते है- 'क्या करूं, नई फोटो लगाऊं', इसके बाद वो लड़का कहता है- 'भोलेनाथ आप बहुत ही भोले है, कुछ नया कीजिए.. बल्कि कुछ नया ट्वीट कीजिए, कुछ सेंसेशनल, कोई भड़कता हुआ शोला, जैसे कि कैंपस के सारे छात्र देशद्रोही हो गए, आजादी-आजादी के नारे लगा रहे है।' ये सुनकर जीशान कहते है- 'आजादी... व्हाट द.... जब मैं सोने गया था तब तक तो आजादी कूल चीज हुआ करती थी... अब बुरी हो गई क्या...' जीशान स्टूडेंट्स की ओर देखते हुए पूछते है- 'हां भई किस चीज से आजादी चाहिए तुम लोगों को...'
ये सुनकर स्टूडेंट्स जोर से कहते है- 'भुखमरी से आजादी... सामंतवाद से आजादी... जातिवाद से आजादी... अत्याचारों से आजादी...' इस सीन को जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से जोड़कर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ साल पहले जेएन्यू कैंपस में कन्हैया कुमार ने आजादी के नारे लगवाए थे। वहीं उनका शिव का रुप धारण करना.. इसे लोग हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बता रहे है। वहीं एक और सीन को लेकर भी विवाद चल रहा है, एक सीन में एक्टर डिनो मौर्या कहते है कि जब एक छोटी जात का आदमी एक ऊंची जात की औरत को डेट करता है ना... तो वो बदला ले रहा होता है सदियों के अत्याचारों का सिर्फ उस एक औरत से...'