सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के क्या आपने देखे हैं ये टिकटॉक वीडियो
सुशांत सिंह और अंकिता की लव स्टोरी टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से शुरू हुई थी। जिसके बाद से दोनों ने काफी सुर्खियां बटौरी। इस टीवी सीरियल के बाद सुशांत को बॉलीवुड से ऑफर आने लगे, और सुंशात में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। जिसके बाद उनकी नजदीकियां कृति सेनन से बढ़ने लगीं।;
सुशांत की आत्महत्या की खबर से लोगों को काफी बड़ा झटका लगा है। वहीं अगर सुशांत की लव लाइफ की बात करें तो सुशांत की अंकिता लोखंडे से मुलाकात टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी। इसी सीरियल के सेट में वे प्यार में डूबे और दोनों काफी समय तक लिव इन में भी रहे। वहीं सुशांत ने फिल्मी दुनिया में कदम साल 2013 में रखा, जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की।
— Shagufta khanam (@Shaguftakhanam2) June 14, 2020
इसी बीच सुशांत और अंकिता में दूरियां आने लगी और देखते ही देखते दोनों का ब्रेकअप हो गया। जिससे अंकिता काफी अपसेट भी नजर आयीं। धीरे धीरे वे इस दर्द से बाहर आईं। आज वे अपनी लाइफ काफी एन्जॉय कर रही हैं। वहीं उनकी टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। इसी बीच आज हम आपको अंकिता की कुछ टिक टॉक वीडियो दिखाने जा रहे हैं।
— Shagufta khanam (@Shaguftakhanam2) June 14, 2020
बताया जाता है कि दोनों का ब्रेकअप का कारण कृति से सुशांत की बढ़ती नजदीकियां बताई जा रही थी। खबरों की मानें तो अंकिता सुशांत के साथ ब्रेकअप नहीं करना चाहती थीं। वहीं सुशांत इस रिश्ते को हर हाल में खत्म करना चाहते थे।
— Shagufta khanam (@Shaguftakhanam2) June 14, 2020
ब्रेकअप के बाद अंकिता काफी अपसेट नजर आईं, लेकिन जल्द ही उन्होंने मूवऑन किया। वहीं फिल्म मणिकर्णिका से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। जिसके बाद से अंकिता ने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया।
— Shagufta khanam (@Shaguftakhanam2) June 14, 2020
अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आएदिन वे अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक में फोटोज शेयर करती हैं। वहीं उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।
— Shagufta khanam (@Shaguftakhanam2) June 14, 2020