Sushant Singh Rajput: इस एक्ट्रेस का दावा सुशांत का प्लानिंग के साथ किया गया मर्डर, रैंक होल्डर नहीं कर सकता आत्महत्या

एक्ट्रेस का कहना है कि जिस इंसान ने स्टैनफोर्ड से पढ़ाई की है, जो बंदा इंजीनियरिंग में रैंक होल्डर है उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। सुशांत के पिछले पोस्ट से दिख रहा था कि वो लोगो से बेग कर रहे हैं कि उनकी फिल्में देखें उनका कोई गॉड फादर नहीं है। उन्हें इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा।;

Update: 2020-06-15 12:12 GMT

सुशांत सिंह के आत्महत्या की खबर के बाद से सभी को बहुत बड़ा धक्का लगा है। उनकी मौत के बाद बस सभी के दिमाग में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर सुशांत में यह कदम किस लिए उठाया। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुशांत सिंह की मौत शोक जताया और साथ ही फिल्म इंडस्ट्री पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसका प्लांड मर्डर हुआ है।

जो बंदा इंजीनियरिंग में रैंक होल्डर है उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कंगना वीडियो में कहती हुई नजर आ रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को झजकोर कर रख दिया है। मगर अभी भी कुछ लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं कि जिनका दिमाग कमजोर होता है वो लोग सुसाइड करते हैं। जिस इंसान ने स्टैनफोर्ड से पढ़ाई की है, जो बंदा इंजीनियरिंग में रैंक होल्डर है उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। उनके पिछले पोस्ट से दिख रहा था कि वो लोगो से बेग कर रहे हैं कि उनकी फिल्में देखें उनका कोई गॉड फादर नहीं है। उन्हें इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा।

गली बॉय जैसी वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड और छिछोरी बेस्ट फिल्म को कोई अवार्ड नहीं

जब एक्टर खुद अपने इंटरव्यूज में ये कह रहे हैं कि उन्हें इंडस्ट्री क्यों नहीं अपना रही है। क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है। उनको फिल्म में डेब्यू के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला। कोई एकनॉलेज नहीं मिली। गली बॉय जैसी वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड दे दिए गए। छिछोरी बेस्ट फिल्म थी। उसे कोई एकनॉलेज ही नहीं करता। हमें आपकी फिल्में नहीं चाहिए। मगर जो हम खुद करते हैं उनकी एकनॉलेजमेंट हमें क्यों नहीं दी जाती हैं। मेरी सुपरहिट फिल्मों को फ्लॉप घोषित करते हैं। मुझपर 6 केसेज क्यों डाले गए।

संजय दत्त की एडिक्शन तो आप लोगों को खूब क्यूट लगती है

जो मीडिया में इन लोगों के चमचे हैं वो सुशांत के बारे में लिखते हैं कि साइकोटिक, न्यूरोटिक एडिक्टेड है। संजय दत्त की एडिक्शन तो आप लोगों को खूब क्यूट लगती है। मुझे फोन कर के लोग कहते हैं कि तुम्हारा बहुत डिफिकल्ट टाइम है। कहीं ऐसे वैसे कदम मत उठा लेना तुम। क्यों मुझे ऐसा कहा जाता है। क्यों मेरे दिमाग में डालना चाहते हैं कि आप सुसाइड कर लीजिए।

Also Read: मेकअप आर्टिस्ट सपना भावनानी ने सुंशात सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा

सुसाइड थी कि प्लान्ड मर्डर था

यह सुसाइड थी कि प्लान्ड मर्डर था। सुशांत की गलती यही है कि उन्होंने कहा तुम वर्कलेस हो और वो मान गया। वो चाहते हैं कि वो इतिहास लिखें और ये लिखें कि सुशांत कमजोर दिमाग का था। वे यह नहीं बताएंगे कि सच्चाई क्या है। हमें ये डिसाइड करना है कि इतहास कौन लिखेगा। 

Tags:    

Similar News