#SunitaYadav के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, प्रशासन को सुनाई खरी-खोटी
- सोशल मीडिया पर #SunitaYadav काफी ट्रेंड कर रहा है। मंत्री के बेटे के साथ बहस के बाद सुनीता यादव ने अपना इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से लोग सुनीता यादव के समर्थन में उतर रहे है। इस कड़ी में स्वरा भास्कर भी सुनीता के सपोर्ट में नजर आ रही है।
;
ट्विटर पर आज #SunitaYadav काफी ट्रेंड कर रहा है। लोग सोशल मीडिया पर #SunitaYadav का इस्तेमाल कर सुनीता यादव के जमकर समर्थन कर रहे है। सुनीता यादव का साथ देने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी आगे आई और सिस्टम को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस पूरे ट्रेंड को समझने के लिए आपको पहले ये पूरा मामला जानना होगा। दरअसल, कोरोना वायरस के कारण गुजरात के सूरत में रात को कर्फ्यू लगाया गया है और पुलिसबलों की तैनाती की गई है। इसी दौरान बिना मास्क के घूम रहे कुछ लड़कों को एक महिला पुलिसकर्मी ने रोका।
इस महिला पुलिसकर्मी का नाम है सुनीता यादव (SunitaYadav), पकड़े गए लड़कों ने पुलिस से बचने के लिए अपने दोस्त मंत्री कुमार कानाणी के बेटे को फोन किया। पिता के सत्ता के ताव में आकर बेटा अपने दोस्तों को छुड़ाने मौके पर पहुंच गया। वो जिस कार से आया, उस पर विधायक का बोर्ड था। बेटा प्रकाश कानाणी ने महिला पुलिसकर्मी सुनीता यादव से उसके दोस्तों को छोड़ देने के लिए कहा, लेकिन जब सुनीता ने उसकी बात नहीं मानी तो प्रकाश धमकी देने पर उतर आया और तुम्हारी ड्यूटी यहां 365 दिन लगवा देंगे।
She deserved a promotion for doing her job.. instead she had to resign due to frustration! Is this the reward in our country for a public servant who does her duty? @vijayrupanibjp @GujaratPolice @IPS_Association #SunitaYadav https://t.co/P9P70fmhAP
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 12, 2020
इस मामले का ऑडियो और वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद सुनीता यादव ने अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद से लोग सुनीता यादव के सपोर्ट में जमकर बोल रहे है। इस कड़ी में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी ट्वीट किया। स्वरा भास्कर ने लिखा- 'वो अपने इस काम के लिए प्रमोशन की हकदार है, लेकिन प्रमोशन के बजाय उसले इस्तीफा देना पड़ रहा है! क्या यह हमारे देश में एक लोक सेवक के लिए पुरस्कार है?'