Tanhaji The Unsung Warrior Review: लोगों को पसंद आ रहा अजय देवगन का मराठा स्टाइल, फिल्म कर सकती है करोड़ों में कमाई
Tanhaji The Unsung Warrior Review: फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अजय देवगन ने अपने रोल को बखूबी निभाया। अजय पहले पहले फ्रेम से लेकर आखरी फ्रेम तक छाए हुए हैं। वहीं सैफ, उदयभान के किरदार में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए।;
Tanhaji The Unsung Warrior Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' आज रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मुकाबला दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' से होना है। ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बचपन के दोस्त तानाजी पर बड़ी ही शानदार तरीके से बनाई गई है।
फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म को देखते समय आप इतिहास में चले जाएंगे। फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग आपको असल तानाजी की याद दिलाएगी। वहीं काजोल, फिल्म में सावित्री का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, सैफ अली खान फिल्म में उदयभान का किरदार निभा रहे है जबकि छत्रपति शिवाजी के रोल में शरद केलकर नजर आएंगे।
#TanhajiTheUnsungWarrior In My City Morning 10AM Show Almost 70% Occupancy... First BlockBuster Of The Year Coming Very Soon pic.twitter.com/iUeGMCYwEi
— Hitesh parate (@Hiteshparate1) January 10, 2020
फिल्म तानाजी की कहानी- कहानी इतिहास के उस पन्ने की है, जहां औरंगजेब पूरे हिंदुस्तान पर कब्जा करने की रणनीति बना रहा है। 4 फरवरी 1670... इतिहास में वो दिन जब सिंहगढ़ का युद्ध हुआ था। फिल्म में दिखाया जाता है कि शिवाजी महाराज के दोस्त और जांबाज योद्धा सूबेदार तानाजी मालसुरे अपनी पत्नी सावित्रीबाई के साथ बेटे की शादी की तैयारियों में काफी व्यस्त है।
वे इस बात से अंजान है कि मुगलिया सल्तनत उनके साम्राज्य पर हमला करने वाला है। राजमाता जीजाबाई ने मजबूर होकर कोंडाणा के किले समेत 23 किलों को मुगलों के हवाले कर दिया था। लेकिन इस दौरान राजमाता जीजाबाई ने शपथ ली थी कि जब तक इस किले पर दोबारा भगवा नहीं लहराएगा, तब तक वे पादुका नहीं पहनेंगी।
Happy Tanhaji Day To All 🌺💐🌾🙏🏻 Enjoyyy The Experience In 3D..#TanhajiTheUnsungWarrior
— KSHITIJ.K (@24x7_AJLover) January 10, 2020
Released Worldwide.. pic.twitter.com/jKRWVSPPxu
वहीं किले पर कब्जा करने के लिए औरंगजेब अपने खास प्यादे उदयभानु राठोड को भारी-भरकम सेना और बड़ी तोपों के साथ कोंडाणा किले की ओर रवाना करता है। जब इस बात का पता छत्रपति शिवाजी महाराज को चलता हैं तो वो अकेले युद्ध करने की ठान लेते हैं , वो युद्ध में अपने बहादुर दोस्त को तानाजी को इसलिए शामिल नहीं करना चाहते, क्योंकि उनके घर में बेटे की शादी हैं।
छत्रपति महाराज के लाख छिपाने के बाद भी ये बात तानाजी को पता चल जाती है। ऐसे में वो अपने बेटे की शादी की परवाह किए बिना भगवा पहनकर उदयभानु का सर कलम करने को निकल पड़ते है। वहीं जांबाजी में उदयभानु भी तानाजी से कम नहीं है। उदयभानु विधवा राजकुमारी कमलादेवी को उठा लाता है और उसे अपनी रानी बनाना चाहता है।
Watch #TanhajiTheUnsungWarrior https://t.co/sesAfpL4hR
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 10, 2020
आपको बता दें कि राकुमारी कमलादेवी का किरदार नेहा शर्मा ने निभाया है। असल में उद्यभान कमला से बेहद प्यार करता था, कमला उसका पहला प्यार थी, लेकिन ठुकराए जाने के चलते वो मुगलों से जा मिला। युद्ध में उदयभानु राठोड और तानाजी आमने सामने होते है... ऐसे में क्या तानाजी उदयभानु का खात्मा कर पाएंगे है?... क्या वो शिवाजी महाराज को दिए गए वचन का पालन कर पाएंगे है?
इन सब सस्पेंस को क्लियर करने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। जांबाज योद्धा के रूप में अजय देवगन हर तरह से फिट रहे हैं। वहीं उदयभानु राठोड के रूप में सैफ अली भी लाजवाब रहे हैं। कई जगहों पर वो अजय की तुलना में आगे साबित हुए हैं। तानाजी में खलनायक बेहद मजबूत है। सैफ ने अपने किरदार बखूबी तरीके से निभाया है।